Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Maharashtra Shiv Sena Chief Minister: महाराष्ट्र में बढ़ी शिवसेना बीजेपी में तनातनी, आदित्य ठाकरे फॉर CM के लगे पोस्टर, संजय राऊत ने कहा हमारा ही होगा मुख्यमंत्री

Maharashtra Shiv Sena Chief Minister: महाराष्ट्र में बढ़ी शिवसेना बीजेपी में तनातनी, आदित्य ठाकरे फॉर CM के लगे पोस्टर, संजय राऊत ने कहा हमारा ही होगा मुख्यमंत्री

Maharashtra Shiv Sena Chief Minister, Maharashtra me Shivsena Mukhyamantri pad ke liye adi: महाराष्ट्र में आदित्य ठाकरे को सीएम बताते पोस्टर लगे हैं. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि इस बार सरकार में मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा. उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने राज्य के हालिया विधानसभा चुनावों में वर्ली विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की. आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र सीएम के रूप में पेश करने वाले पोस्टर को मातोश्री के बाहर लगाया गया है. वहीं संजय राउत ने मीडिया से कहा, महाराष्ट्र पर फैसला महाराष्ट्र में लिया जाएगा, मुख्यमंत्री शिवसेना से होंगे.

Maharashtra Shiv Sena Chief Minister
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2019 12:32:48 IST

मुंबई. मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में शिवसेना प्रमुख आदित्य ठाकरे की तस्वीर वाला पोस्टर लगा है. इस पोस्टर पर लिखा है माई एमएलए, माई चीफ मिनिस्टर. यानि कि मेरा विधायक, मेरा मुख्यमंत्री. पोस्टर को कथित तौर पर शिवसेना के नगरसेवक हाजी हलीम खान ने लगाया है. उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने राज्य के हालिया विधानसभा चुनावों में वर्ली विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की. इससे पहले गुरुवार को, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के बाहर लगाए गए होर्डिंग्स को हटा दिया, जिसमें लिखा था, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री केवल आदित्य ठाकरे.

वहीं महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मंगलवार को दोहराया कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री उनकी पार्टी का होगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति बदल रही है और उनकी पार्टी न्याय की लड़ाई में जीतेगी. राउत ने कहा, महाराष्ट्र पर फैसला महाराष्ट्र में लिया जाएगा, मुख्यमंत्री शिवसेना से होंगे. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होंगे. महाराष्ट्र का चेहरा और राजनीति बदल रही है, आप देखेंगे. जिसे आप हंगामा कहते हैं, वह हंगामा नहीं है, बल्कि न्याय और अधिकारों की लड़ाई, जीत हमारी होगी.

बता दें कि शिवसेना ने 50-50 के फार्मूले की मांग पर जोर दिया है, उसके सहयोगी भाजपा ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री पद को साझा नहीं करेंगे, वर्तमान में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास है. शिवसेना मुख्यमंत्री पद पर अपने नेता को बिठाने की मांग कर रही है. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल किया और बीजेपी राज्य में 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गई. दूसरी ओर, शिवसेना ने चुनाव में 56 सीटें हासिल कीं. मुख्यमंत्री पद के मुद्दे को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच तीखी नोक-झोंक जारी है, जिसके परिणामस्वरूप 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों के नतीजों के बावजूद सरकार बनाने में गतिरोध आया है.

Also read, ये भी पढ़ें: Sonia Gandhi Shiv Sena Support: सूत्रों का दावा- सोनिया गांधी ने किया महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन देने से इनकार

Maharashtra Conflict BJP, Shiv Sena Congress NCP Latest Updates: महाराष्ट्र में सत्ता का पेंच उलझा, बीजेपी ने दिया नया ऑफर, शिवसेना मिलेगी राज्यपाल से, सोनिया गांधी और शरद पवार की आज होगी मुलाकात

Maharashtra Congress Shivsena Government Formation: महाराष्ट्र कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने दी सोनिया गांधी को सलाह शिवसेना के साथ बनाए सरकार, संजय राउत ने कहा-सभी कर रहे बात लेकिन बीजेपी-शिवसेना नहीं

BJP Shivsena on Maharashtra President Rule: बीजेपी नेता का दावा- 7 नवंबर तक नहीं बनी सरकार तो महाराष्ट्र में लगेगा राष्ट्रपति शासन, सामना में शिवसेना का तंज- राष्ट्रपति क्या आपकी जेब में है

Tags