नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में दलितों का मुद्दा उठाते हुए सत्ता पक्ष के नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है। खड़गे ने सदन में कहा कि कुछ सांसद सिर्फ धर्म की बात करते हैं। धर्म जाति के नाम पर देश में नफरत फैलाना अच्छी बात नही हैं। इसके अलावा उन्होंने सत्ता पक्ष पर दलितों का सियासी इस्तेमाल किए जाने का भी आरोप लगाया।
खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि, कई सांसद मंत्री सिर्फ हिंदू- मुस्लिम की नफरती भाषा बोलते हैं। क्या बात करने के लिए उनके पास कोई और मुद्दा नही हैं? दूसरी तरफ देश में जब अनुसूचित जाति के लोग मंदिर जाते हैं तो उन्हे मारा जाता हैं, जिसपर उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है। अनुसूचित जाति को तो हम हिंदू समझते हैं ना तब उन्हें मंदिर जाने से क्यों रोकते हैं, अगर हम उन्हें सम्मान समझते हैं तो उन्हें बराबरी का स्थान क्यों नहीं देते। कई मंत्री दिखावे के लिए उनके घर जाकर खाना खाते हैं और तस्वीर खींच कर बताते हैं कि हमने उनके घर खाना खाया है।
इससे पहले कल बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में जोरदार बहस हुई। अदाणी कंपनी के शेयरों के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस में जमकर घमासान मचा और एक-दूसरे पर हमले हुए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में सरकार को अदाणी के मुद्दे पर घेरा। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे।