Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • ममता ने की नुपूर शर्मा के गिरफ्तारी की मांग, कहा- आग से खेला नहीं जा सकता

ममता ने की नुपूर शर्मा के गिरफ्तारी की मांग, कहा- आग से खेला नहीं जा सकता

कोलकाता, देश में इस समय सियासी माहौल काफी गर्माया हुआ है. एक ओर महाराष्ट्र विधानसभा में आया सियासी भूचाल है तो वहीं दूसरी ओर पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा के विवादित बयान पर बवाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा […]

Mamata Banerjee
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2022 16:23:52 IST

कोलकाता, देश में इस समय सियासी माहौल काफी गर्माया हुआ है. एक ओर महाराष्ट्र विधानसभा में आया सियासी भूचाल है तो वहीं दूसरी ओर पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा के विवादित बयान पर बवाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि देश में जो कुछ भी हो रहा है उसके पीछे नुपूर शर्मा ज़िम्मेदार हैं. सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद से देश में आक्रोश है. इसी कड़ी में अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर एक बार नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है. ममता का कहना है कि आखिर दिल्ली पुलिस नुपूर शर्मा को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है?

ममता ने क्या कहा ?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर एक बार भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है. ममता का कहना है कि नुपूर शर्मा द्वारा दिया गया बयान भाजपा की विभाजनकारी साज़िश का हिस्सा है. ममता ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर दिल्ली पुलिस ने अब तक नुपूर शर्मा को गिरफ्तार क्यों नहीं किया है, देश में इतना कुछ हो गया लेकिन अब तक नुपूर की गिरफ्तारी नहीं की गई.

ममता ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी से जुड़ा विवाद भाजपा की ओर से रची गई साजिश का ही नतीजा है, जिसके तहत भाजपा देश में लोगों को बांटना चाहती है. उन्होंने कहा कि यह एक साजिश है- भाजपा की एक नफरत भरी विभाजनकारी साज़िश है. नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि ‘आप आग से नहीं खेल सकते हैं, लोगों की जान को इस तरह खतरे में नहीं डाला जा सकता.’

ममता ने आगे कहा कि वे इस विभाजनकारी राजनीति में यकीन नहीं करतीं, उनका मानना है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन और बौद्ध सभी धर्म एक ही हैं. गौरतलब है, ममता बनर्जी की ओर से नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग ऐसे समय में की गई है, जब कुछ दिन पहले ही कोलकाता पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था.

 

कन्हैया लाल हत्याकांड: बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस ने दी सुरक्षा