Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मणिपुर नफरत की राजनीति के कारण जल रहा है… राहुल गांधी का बयान

मणिपुर नफरत की राजनीति के कारण जल रहा है… राहुल गांधी का बयान

बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव को लेकर इस समय राज्य में प्रचार चरम पर है. इस समय सभी पार्टियां राज्य में चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार में एक चुनावी रैली के दौरान जनता को संबोधित किया. जहां राहुल गांधी ने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 7, 2023 20:00:54 IST

बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव को लेकर इस समय राज्य में प्रचार चरम पर है. इस समय सभी पार्टियां राज्य में चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार में एक चुनावी रैली के दौरान जनता को संबोधित किया. जहां राहुल गांधी ने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में जारी हिंसा पर प्रतिक्रिया दी है.

राहुल गांधी ने क्या कहा?

रविवार को राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार के दौरान एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर आज नफरत की राजनीति के कारण जल रहा है। अनेकल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि “मणिपुर में जो हो रहा है वह नफरत की राजनीति के कारण है। अगर मणिपुर आज जल रहा है तो यह नफरत की राजनीति के कारण है। और हमने इस नफरत की राजनीति के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है।”

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

Lok Sabha election 2019 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2019 ओपिनियन पोल सर्वे में एनडीए को जीत, यूपीए को भारी बढ़त

Academics 4 Namo Campaign: पीएम नरेंद्र मोदी के एकेडेमिक्स फॉर नमो अभियान से जुड़े देशभर के 1500 से भी ज्यादा प्रोफेसर, विचारक और बुद्धिजीवी