Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • सीएम केजरीवाल का दावा- “10 दिन में गिरफ्तार होंगे मनीष सिसोदिया”

सीएम केजरीवाल का दावा- “10 दिन में गिरफ्तार होंगे मनीष सिसोदिया”

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है. केजरीवाल ने दावा किया है उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को सीबीआई द्वारा अनौपचारिक क्लीन चिट दी गई लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उन्हें हफ्ते-दस दिन के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, अन्ना हजारे द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर अरविंद केजरीवाल […]

Arvind Kejriwal on Manish sisodia
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2022 19:10:16 IST

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है. केजरीवाल ने दावा किया है उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को सीबीआई द्वारा अनौपचारिक क्लीन चिट दी गई लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उन्हें हफ्ते-दस दिन के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, अन्ना हजारे द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे (भाजपा) अन्ना हजारे का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि लोग उनके शराब घोटाले के आरोपों पर विश्वास नहीं करते हैं.

मुझे क्लीन चिट मिली- सिसोदिया

इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अभी बैंक लॉकर दिखाया है, उसमें कुल 70-80 हजार रुपये का सामान मिला. उन्होंने कहा कि उन्हें क्लीन चिट मिल गई है. एजेंसी को कहीं भी एक पैसे की हेराफेरी नहींं मिली है, सभी का मेमो उनके पास. इसके साथ ही सिसोदिया ने कहा कि वो लोग कहते हैं आपको जेल में डालना पड़ेगा, बहुत दबाव है, मैंने कहा कि देश के लिए 4 महीने जेल में रहना पड़ा तो कोई बात नहीं.

अरविंद केजरीवाल पर बरसे अन्ना हजारे

अन्ना हजारे ने पत्र में लिखा कि महात्मा गांधी के ‘गांव की ओर चलो’ के विचार से प्रेरित होकर मैंने अपनी जिंदगी गांव, समाज और देश के लिए समर्पित कर दी. पिछले 47 सालों से ग्राम विकास के लिए काम कर रहा हूं और भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन करता आया हूँ, आगे अरविंद केजरीवाल को पुराने दिन याद दिलाते हुए अन्ना हजारे ने लिखा कि आप हमारे गांव रालेगण सिद्धि आ चुके हैंहैं. यहां आपने शराब, बीड़ी, सिगरेट आदि पर लगाई गई रोक की सराहना की थी. राजनीति में आने से पहले आपने ‘स्वराज’ नाम से एक किताब भी लिखी थी, आपकी इस पुस्तक में आपने ग्रामसभा, शराब नीति के बारे में बड़ी-बड़ी बातें लिखी थीं. तब आपसे बहुत उम्मीद थी, लेकिन राजनीति में जाकर मुख्यमंत्री बनने के बाद आप आदर्श विचारधारा को पूरी तरह भूल गए हैं.

Ankita singh murder: सिरफिरे शाहरुख़ ने एकतरफा प्यार में ले ली अंकिता की जान