Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • हरियाणा में दिलचस्प हुई विधानसभा की जंग, मायावती-चौटाला मिलकर लड़ेंगे चुनाव

हरियाणा में दिलचस्प हुई विधानसभा की जंग, मायावती-चौटाला मिलकर लड़ेंगे चुनाव

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत तक होने की उम्मीद है. इन चुनावों को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. अब बसपा सुप्रीमों मायावती ने ऐलान किया है कि बसपा और अभय चौटाला की पार्टी इनेलो एकसाथ मिलकर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. मायावती ने गठबंधन का किया […]

mayawati
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2024 16:52:31 IST

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत तक होने की उम्मीद है. इन चुनावों को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. अब बसपा सुप्रीमों मायावती ने ऐलान किया है कि बसपा और अभय चौटाला की पार्टी इनेलो एकसाथ मिलकर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

मायावती ने गठबंधन का किया ऐलान

मायावती ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन का ऐलान करते हुए लिखा, ” बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल मिलकर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इनेलो के प्रधान महासचिव श्री अभय सिंह चौटाला आदि तथा बीएसपी के श्री आनन्द कुमार, नेशनल कोआर्डिनेटर श्री आकाश आनन्द व पार्टी के राज्य प्रभारी श्री रणधीर बेनीवाल की आज हुई प्रेसवार्ता से पहले दोनों पार्टियों के बीच नई दिल्ली में मेरे निवास पर गठबंधन को लेकर सफल वार्ता हुई.”

सीटों का हुआ बंटवारा

हरियाणा विधासभा में कुल सीटों की संख्या 90 है. बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल के बीच सीटों का बंटवारा भी हो गया है. राज्य की कुल सीटों में से बसपा 37 सीट और अभय चौटाला की पार्टी 53 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति बनी है.

बता दें कि इस गठबंधन के होने के बाद हुई प्रेस वार्ता में ही आकाश आनंद ने इस बात की भी घोषणा कर दी, बसपा और इनेलो गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अभय चौटाला होंगे.

 

ये भी पढ़ें-इन राशियों को आज मिलने वाली है बड़ी सफलता, सूर्य की तरह चमक रहा है भाग्य

सावन विशेष: कौन था वह शिवभक्त जो बना पहला कांवड़िया