Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Mehbooba Mufti on Kashmir: पुलवामा हमले के बाद महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान, कश्मीर में बेचैनी और दहशत का माहौल

Mehbooba Mufti on Kashmir: पुलवामा हमले के बाद महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान, कश्मीर में बेचैनी और दहशत का माहौल

Mehbooba Mufti on Kashmir: पुलवामा आतंकी हमले के बाद कश्मीर की परिस्थितियों पर महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान सामने आया है. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कश्मीर में बेचैनी और दहशत का माहौल है. मुफ्ती ने सवाल उठाते हुए लिखा कि आखिर कश्मीरियों के प्रति ऐसी क्रूरता क्यों? बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने कश्मीर में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी है.

mMehbooba Mufti on Article 370
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2019 11:11:12 IST

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर. जम्‍मू कश्‍मीर की पूर्व मुख्‍यमंत्री और पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कश्मीर में बेचैनी और दहशत का माहौल है. किसी के पास इस बात का कोई सुराग नहीं है कि क्या होने वाला है. लेकिन कयामत का एक अजीब एहसास यहां की फिजाओं में है. इस तरह के अतिरंजित माहौल में जनता का गुस्सा कश्मीरियों की तरफ मोड़ दिया गया है.

महबूबा मुफ्ती का यह बयान पुलवामा हमले के बाद उपजी परिस्थितियों पर आया है. मुफ्ती ने सवाल उठाते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा कि उन्हें (कश्मीरियों) को किस बात की सजा दी जा रही है? उनके साथ ये क्रूरता क्यों? मुफ्ती का मानना है कि कश्मीरी पहले कभी भी इस तरह से दुश्मनी के शिकार नहीं हुए. उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने राज्य में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी है.

कश्मीर के अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा छीन ली गई है. अलवागवादी नेता यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया गया है. कश्मीर को विशेष प्रावधान देने वाले आर्टिकल 35-ए को अध्यादेश के जरिए हटाने की बात की जा रही है. ऐसी स्थिति में महबूबा मुफ्ती खूल कर कश्मीर के पक्ष में उतर चुकी हैं. भाजपा के साथ राज्य में सत्ता संभाल चुकी महबूबा अब केंद्र सरकार को निशाने पर ले रही है.

महबूबा मुफ्ती का यह बयान राज्यपाल सत्यपाल मलिक के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीरियों को चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है. गौरतलब हो कि पुलवामा हमले के कश्मीर से बाहर रह रहें कश्मीरियों पर हमले की खबरें भी सामने आई थी. साथ ही राज्य में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती से कश्मीर का माहौल गरमा गया है.

Robert Vadra Facebook Post: ईडी की लगातार पूछताछ के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- मुझे बेवजह फंसाया जा रहा, मैं तो लोगों की सेवा करता हूं

Sourav Ganguly on Pulwama Terror Attack: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पुलवामा आतंकी हमले के बाद बोले- जल्द हटेंगी ईडन गार्डन्स से पाकिस्तान क्रिकेटरों की तस्वीरें !

Tags