Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • MJ Akbar Resigns Social Media Reactions: एमजे अकबर के इस्तीफे पर बोला सोशल मीडिया- यौन शोषण के सारे आरोपियों पर एक्शन हो

MJ Akbar Resigns Social Media Reactions: एमजे अकबर के इस्तीफे पर बोला सोशल मीडिया- यौन शोषण के सारे आरोपियों पर एक्शन हो

MJ Akbar Resigns Social Media Reactions: नरेंद्र मोदी सरकार के विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूर कर लिया है. एमजे अकबर पर द एशियन एज, टेलीग्राफ और इंडिया टुडे में संपादक रहने के दौरान अलग-अलग महिला पत्रकारों से भद्दी हरकत करने का आरोप है.

#MeToo मूवमेंट के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2018 17:06:57 IST

नई दिल्ली: MJ Akbar resigns In Sexual Harassment Case:#MeToo मूवमेंट के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने अपने पद से इस्तीफा दिया. जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूर कर लिया है.एमजे अकबर पर कई महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगयाा था. इस्तीफा देने बाद एजमे अकबर ने कहा है कि वह वह न्याय के लिए व्यक्तिगत लड़ाई लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब वह निजी तौर पर केस लड़ेंगे.

बता दें कि देश में चल रहे मी टू कैंपेन के तहत एक के बाद एक एक दर्जन से अधिक महिला जर्नलिस्ट के यौन शोषण के आरोप से घिरे एमजे अकबर ने आरोपों की शुरुआत करने वाली पत्रकार प्रिया रमानी पर मानहानि का केस किया है. इसके बाद एमजे अकबर ने कहा था कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उनके खिलाफ ये साजिश है.एमजे अकबर पर द एशियन एज, टेलीग्राफ और इंडिया टुडे में संपादक रहने के दौरान अलग-अलग महिला पत्रकारों से भद्दी हरकत करने का आरोप है.

MJ Akbar Resigns Social Media Reactions:

Tags