Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • केजरीवाल का पीएम पर पलटवार- मनरेगा, किसान, जवान ! किसी के लिए सरकार के पास पैसा नहीं

केजरीवाल का पीएम पर पलटवार- मनरेगा, किसान, जवान ! किसी के लिए सरकार के पास पैसा नहीं

नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र पर मुफ्त की रेवड़ी को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि जब सरकार अग्निपथ योजना लाई तो कहा कि सैनिकों की पेंशन का बोझ कम करने के लिए किया जा रहा है, आजादी से अब तक तो ऐसा नहीं हुआ कि सरकार […]

AAP gujarat elections 2022
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2022 17:11:01 IST

नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र पर मुफ्त की रेवड़ी को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि जब सरकार अग्निपथ योजना लाई तो कहा कि सैनिकों की पेंशन का बोझ कम करने के लिए किया जा रहा है, आजादी से अब तक तो ऐसा नहीं हुआ कि सरकार के पास सैनिकों को पेंशन देने का पैसा नहीं है. इस बार आठवां वेतन आयोग बनना था, केंद्र ने मना कर दिया, अपने कर्मचारियों को देने के लिए भी उनके पास पैसा नहीं है ? गरीब लोगों को मनरेगा के तहत मजदूरी मिलती थी लेकिन उसमें भी 25% की कमी कर दी गई, कह रहे हैं कि पैसा नहीं है.

‘गरीब के खाने पर टैक्स, अमीरों के लोन माफ़’

केजरीवाल ने आगे कहा कि आजादी के बाद ये पहली सरकार है जो इतने घाटे में हैं. ऐसे में साल 2014 में 20 लाख करोड़ का बजट था अब 40 लाख करोड़ का बजट है, इनके अमीर दोस्तों का 10 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया, किसी का 5 लाख करोड़ रुपए का टैक्स माफ कर दिया और आम आदमी के खाने पीने के चीजों पर टैक्स लगा दिया है, गरीब आदमी पर बोझ बढ़ता जा रहा है जबकि अमीरों के टैक्स माफ़ हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज आम आदमी ख़ुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है, इस तरह देश कैसे चलेगा.

रेवड़ी कल्चर पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बीते दिन रेवड़ी कल्चर पर आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा ऐसे लोगों की मानसिकता को समझना बहुत ज़रूरी है. अगर राजनीति में ही स्वार्थ होगा, तो कोई भी आकर पेट्रोल-डीजल भी मुफ्त देने की घोषणा कर सकता है, ऐसे कदम हमारे बच्चों से उनका हक छीनेंगे, देश को आत्मनिर्भर बनने नहीं देंगे. ऐसी स्वार्थ भरी नीतियों से देश के ईमानदार टैक्स पेयर का बोझ तो बढ़ता ही रहेगा, इसलिए इन लोगों से सावधान रहने की ज़रूरत है.

 

Jagdeep Dhankhar: देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ