Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • 18 जुलाई से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र, इसी दिन होना है राष्ट्रपति चुनाव

18 जुलाई से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र, इसी दिन होना है राष्ट्रपति चुनाव

नई दिल्ली, संसद के मानसून सत्र के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने वाला है. यह मानसून सत्र अगस्त के दूसरे हफ्ते तक चलेगा. खबरों के मुताबिक, मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा, बता […]

Monsoon session of Parliament
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2022 21:35:28 IST

नई दिल्ली, संसद के मानसून सत्र के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने वाला है. यह मानसून सत्र अगस्त के दूसरे हफ्ते तक चलेगा. खबरों के मुताबिक, मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा, बता दें राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव भी 18 जुलाई को ही है.

राष्ट्रपति चुनावों के बाद अब देश में उप राष्ट्रपति चुनावों की भी घोषणा हो चुकी है. बता दें, देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को खत्म हो रहा है. देश में 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव करवाए जाएंगे. जहां चुनाव से जुड़ी अधिसूचना 5 जुलाई को जारी की जाएगी. उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर 19 जुलाई तक नामांकन दाखिल किया जाएगा.

कितना अलग है उपराष्ट्रपति का चुनाव?

1. संसद के दोनों सदनों के सदस्य वोट डालते हैं: राष्ट्रपति चुनावों में संसद के साथ-साथ विधायकों की भी अहम् भूमिका होती है. जहां सांसदों के साथ-साथ विधायक भी मतदान करते हैं. लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव में केवल लोकसभा और राज्यसभा के सांसद ही वोट डालते हैं. उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनी निर्वाचक मंडल यानी इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए किया जाता है. उपराष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति से होता है.

2. इन चुनावों में मनोनीत सांसद यानी संसद में राष्ट्रपति द्वारा चुने गए कुल 12 सदस्य जो कला, साहित्य, पत्रकारिता व खेल जैसे क्षेत्रों से आते हैं भी भाग लेते हैं. जहां राष्ट्रपति चुनाव में इनकी कोई भूमिका नहीं होती. राष्ट्रपति चुनाव में मनोनीत सांसद वोट नहीं डाल सकते हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव में दोनों सदनों के 790 निर्वाचक हिस्सा लेते हैं जबकि राज्यसभा के चुने हुए 233 सदस्य और 12 मनोनीत सदस्यों के अलावा लोकसभा के 543 चुने हुए सदस्य और दो मनोनीत सदस्य भी वोट कर सकते हैं.

Changes From 1 july: कल से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, जुर्माने से बचने का आज भर मौका

मणिपुर में भूस्खलन, आर्मी के  50 से ज्यादा जवान दबे, 6 शव बरामद