Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • चौथे दिन भी नाज़ुक है नेता जी की हालत, डॉक्टर बोले- अगले 24 घंटे बेहद अहम

चौथे दिन भी नाज़ुक है नेता जी की हालत, डॉक्टर बोले- अगले 24 घंटे बेहद अहम

फरीदाबाद. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबियत अब भी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि अगले 24 घंटे बेहद अहम है, इसलिए इस दौरान नेता जी की तबियत पर ख़ास निगरानी रखी जाएगी. बता दें, नेता जी फ़िलहाल आईसीयू में भर्ती हैं. बीते […]

Mulayam-Singh yadav
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2022 15:27:57 IST

फरीदाबाद. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबियत अब भी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि अगले 24 घंटे बेहद अहम है, इसलिए इस दौरान नेता जी की तबियत पर ख़ास निगरानी रखी जाएगी. बता दें, नेता जी फ़िलहाल आईसीयू में भर्ती हैं. बीते दिन उन्हें सीसीयू में एडमिट किया गया था, जिसके बाद अब उन्हें फिर से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.

पिछले चार दिनों से बेटे अखिलेश यादव, बहू डिपंल यादव, प्रतीक यादव, अपर्णा यादव, भाई राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव समेत परिवार के सभी लोग इस समय दिल्ली में मौजूद हैं.

मुस्लिम समाज के लोगों ने की दुआ

मंगलवार को लखनऊ में मगरिब की नमाज़ के बाद तमाम मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक जुट हो कर मुलायम सिंह यादव की बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआएं की. नमाज़ के बाद मुलायम सिंह यादव के लिए हुई विशेष दुआ में बुजुर्गो के साथ तमाम नौजवान भी शामिल हुए. इन लोगों का कहना है कि मुलायम सिंह यादव ने जितना काम मुसलमानो के लिए उतना काम उनके बेटे अखिलेश या किसी और मुख्यमंत्री ने भी नहीं किया है. मुलायम सिंह यादव की आज स्थिति नाजुक बनी हुई है तो वहीं मुस्लिम तबके के लोग भी गमगीन नज़र आ रहे हैं, इसीलिए वो उनकी लंबी आयु के लिए दुआएं कर रहे हैं.

तीन महीने से बीमार हैं नेता जी

डॉ. नरेश त्रेहन और डॉ. सुशीला कटारिया लगातार सपा संरक्षक की सेहत पर नज़र बनाए हुए हैं, 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का पिछले कई सालों से स्वास्थ्य ठीक नहीं है, उन्हें यूरिन इन्फेक्शन की दिक्कत भी है. रविवार दोपहर को अचानक मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में दिक्कत हुई तो उन्हें फ़ौरन आईसीयू में भर्ती किया गया, डॉक्टरों ने जब चेकअप किया तो पाया कि उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था, इसके साथ ही ब्लडप्रेशर भी कम हो गया था. दरअसल, जब से मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता की मौत हुई है, तब से उनकी तबियत खराब है.

 

AIIMS Bilaspur: 750 बेड, 1470 करोड़ में बना और 247 एकड़ में फैला है बिलासपुर एम्स, जानिए खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘AIIMS बिलासपुर’ का किया उद्घाटन, सामने आई तस्वीरें