Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • सपा-बसपा गठबंधन से मुलायम सिंह यादव खुश, बोले- 2019 में दिल्ली पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता

सपा-बसपा गठबंधन से मुलायम सिंह यादव खुश, बोले- 2019 में दिल्ली पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव अपने एक कार्यक्रम में बीएसपी के झंडे देखकर खुश हो गए. उन्होंने कहा कि अगर बीएसपी हमारे साथ है तो हमें दिल्ली पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है. किशनी में एसपी और बीएसपी का गठबंधन नजर आया. कार्यक्रम के दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर मुलायम बोले कि गठबंधन अच्छा है.

Mulayam Singh Yadav Narendra Modi Prime Minister
inkhbar News
  • Last Updated: April 11, 2018 02:54:29 IST

लखनऊ. मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को मैनपुरी के आयोजित एक सभा में यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले हुए सपा और बसपा के गठबंधन को मजबूत बताया है. मुलायम सिंह ने दोनों पार्टियों के गठबंधन पर बोलते हुए उम्मीद जताई कि अब लोकसभा चुनाव में इन्हें कोई रोक नहीं सकेगा. बता दें कि यूपी की दो हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट उपचुनाव में सपा-बसपा गठबंधन को मिली कामयाबी के बाद दोनों पार्टियों के हौसले बुलंद हैं.

वहीं मुलायम ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए और यह उनका चरित्र दर्शाता है. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में अपने साथी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुलायम ने कहा कि अब कोई भी सपा-बसपा गठबंधन हराने वाला नहीं है. यादव ने किशनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन अच्छी कोशिश है. यह पहल जारी रहनी चाहिए. दोनों के एक होने से लोकसभा चुनाव में उन्हें दिल्ली पहुंचने से कोई नहीं रोक सकेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने एसपी का सहयोग करने के लिए बीएसपी को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में महंगाई और भ्रष्टाचार साथ-साथ चल रहे है. महिलाएं समझदार हैं. वे समझ रही है कि किसे वोट देना है. उन्होंने कहा कि एसपी के पास जो नीतियां हैं, वे देश की किसी पार्टी के पास नहीं हैं.

मायावती का नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला, कहा- भारत बंद से घबराई भाजपा कर रही दलितों का उत्पीड़न

उत्तर प्रदेश: सपा- बसपा के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तैयार, BSP ज्यादा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Tags