Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • क्यों नहीं होगी मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं, जानें वजह

क्यों नहीं होगी मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं, जानें वजह

इटावा। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। पैतृक गांव सैफई में मेला ग्राउंड में उनका अंतिम संस्कार हुआ। अंत्येष्टि के बाद आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनकी अस्थियां लेने पहुंचे थे. परिवार संग कराया मुंडन संस्कार अस्थियां लेने के बाद अखिलेश यादव शुद्धिकरण संस्कार के लिए मुलायम सिंह […]

Mulayam singh yadav
inkhbar News
  • Last Updated: October 14, 2022 20:28:35 IST

इटावा। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। पैतृक गांव सैफई में मेला ग्राउंड में उनका अंतिम संस्कार हुआ। अंत्येष्टि के बाद आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनकी अस्थियां लेने पहुंचे थे.

परिवार संग कराया मुंडन संस्कार

अस्थियां लेने के बाद अखिलेश यादव शुद्धिकरण संस्कार के लिए मुलायम सिंह के भाई अभय राम के घर पहुंचे। जहां पर उन्होंने बेटे अर्जुन यादव, भाई प्रतीक यादव, चाचा शिवपाल यादव, चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव और परिवार के अन्य लोगों के साथ अंतिम संस्कार करवाया।

पंरपरा के अनुसार नहीं होगी तेरहवीं

बता दें कि सैफई गांव की परंपरा के अनुसार मुलामय सिंह यादव का तेरहवीं संस्कार नहीं होगा। अंत्येष्टि के 11वें दिन शुद्धिकरण यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए लोगों को निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सैफई की पुरानी परंपरा रही है कि तेरहवीं संस्कार से गरीब परिवार पर आर्थिक बोझ पड़ता है, इसीलिए आर्थिक रूप से मजबूत परिवार भी यह संस्कार नहीं करते हैं, ताकि समाज के अन्य लोगों को इसे करने के लिए बाध्य न होना पड़े।

सपा संस्थापक मुलायम सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं, कुछ है तो बस उनकी यादें हैं. वहीं, सपा के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं के बीच इस समय बस एक ही सवाल है कि क्या अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच संबंध मधुर होंगे या फिर उनका संबंध अब और खराब हो जाएगा. दरअसल, लोगों को संबंध खराब होने का संदेह इसलिए है क्योंकि परिवार के मुखिया अब नहीं रहे, जो अखिलेश और शिवपाल के बीच कड़ी का काम करते थे वो अब इस दुनिया में नहीं हैं. मुलायम सिंह की हालत बिगड़ने पर अखिलेश और शिवपाल दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया, जिस समय नेताजी को आईसीयू में भर्ती किया था तो कई राजनीतिक दलों के नेता उनका हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे, तब अस्पताल में पहले से अखिलेश, शिवपाल और राम गोपाल यादव मौजूद रहते थे. सपा ने ट्विटर पर ऐसी कई तस्वीरें साझा की जिनमें अखिलेश, शिवपाल और राम गोपाल यादव को एक साथ देखा गया.

Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश

Bomb Threat: मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, आनन-फानन में लैंड करवाया गया विमान

Tags