Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Munnawar Rana: एक बार फिर विवादों में घिरे मुन्नवर राणा, योगी के कंधे पर PM मोदी के हाथ वाली तस्वीर को बताया खतरनाक

Munnawar Rana: एक बार फिर विवादों में घिरे मुन्नवर राणा, योगी के कंधे पर PM मोदी के हाथ वाली तस्वीर को बताया खतरनाक

Munnawar Rana उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है और चुनाव से पहले एक बार फिर शायर मुनव्वर राणा (Munnawar Rana) चर्चे में है. और इस बार वजह बनी है पीएम मोदी और प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ की वायरल तस्वीर जिसमें पीएम मोदी योगी से कंधे पर हाथ रख कुछ कहते हुए नज़र आ […]

Munnawar Rana
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2022 17:09:58 IST

Munnawar Rana

उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है और चुनाव से पहले एक बार फिर शायर मुनव्वर राणा (Munnawar Rana) चर्चे में है. और इस बार वजह बनी है पीएम मोदी और प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ की वायरल तस्वीर जिसमें पीएम मोदी योगी से कंधे पर हाथ रख कुछ कहते हुए नज़र आ रहे हैं. अब इस तस्वीर पर मुनव्वर राणा का बयान सामने आया है कि सियासत में कंधे पर हाथ रखना खतरनाक माना जाता है.

मुनव्वर राणा बोले- योगी सपने में भी प्रधानमंत्री बनने के ख्वाब देखते हैं

पीएम मोदी संग वायरल योगी आदित्यनाथ की तस्वीर का अब इस चुनावी मौसम में शायर मुनव्वर राणा ने अपने ही तरीक़े से विश्लेषण किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सीएम अपने सपनों में भी अब देश के प्रधनमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं.

यूपी में योगी सरकार बनी तो पलायन कर जाऊँगा: मुनव्वर राणा

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज़ है ऐसे में बयानबाजी का भी दौर शुरू हो गया है. ऐसे में ही प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने को लेकर मुनव्वर राणा ने कहा कि मुनव्‍वर अगर दोबारा योगी सरकार बनी तो मैं यूपी छोड़ दूंगा. हमें प्रदेश में बेहद परेशान किया गया है. मेरे खिलाफ कई FIR दर्ज किए गए. मेरे बेटे जो भी नहीं छोड़ा गया उसे भी पकड़ा गया और कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें:

RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: NTPC, ग्रुप D परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल या मई में होगी परीक्षा

Gujarati Family Death Case अमेरिका में प्रवेश कराने के लिए दिए थे मृतक परिवार ने 75 लाख रुपए, मानव तस्करी