Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Narendra Modi Exclusive India News NewsX Interview: पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- पत्रकारों पर हमले के बाद जागी देश की मीडिया

Narendra Modi Exclusive India News NewsX Interview: पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- पत्रकारों पर हमले के बाद जागी देश की मीडिया

Narendra Modi Exclusive India News NewsX Interview: लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण के मतदान से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया न्यूज और न्यूज एक्स पर इंटरव्यू में पीएम मोदी ने वेस्ट बंगाल में चुनावी हिंसा पर देश की मीडिया पर तंज कसा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब पंचायत चुनाव में बंगाल में हिंसा हुई थी तभी उन्होंने चेताया था लेकिन मीडिया ने तब उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन अब जब खुद मीडिया की टीम पर हमला हो रहा है तो उन्हें हालात का अहसास हो रहा है.

narendra modi exclusive interview
inkhbar News
  • Last Updated: May 14, 2019 18:01:31 IST

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण की 19 मई को वोटिंग से पहले इंडिया न्यूज और न्यूज एक्स को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हो रही चुनावी हिंसा पर बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने कहा है कि उन्होंने वेस्ट बंगाल के पंचायत चुनाव में एक साल पहले हुई हिंसा को लेकर पहले भी कहा था लेकिन तब मीडिया ने प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन जब बंगाल में मीडिया क्रू पर और पत्रकारों पर भी हमले हुए तो उन्हें हिंसा का अहसास हुआ. 

दरअसल इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा गया था कि वेस्ट बंगाल में अब अंतिम चरण में चुनाव होना है, स्थिति काफी खतरनाक हो गई है, हिंसा काफी बढ़ी हुई है. कई बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है, मीडिया पर अटैक हो रहा है, न्यूज एक्स के क्रू पर हमला किया गया है, आपकी क्या प्रतिक्रिया है इस स्थिति पर? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुआ कहा कि पिछले साल वेस्ट बंगाल के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने (पीएम मोदी) मीडिया से कहा था लेकिन मीडिया ने इस बात को बिल्कुल तवज्जो नहीं दी जब तक खुद मीडिया क्रू पर हमला नहीं हुआ.

पीएम नरेंद्र मोदी ने अभिनेता कमल हासन के नाथुराम गोडसे तो हिंदू आतंकवादी कहने पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. पीएम मोदी से सवाल पूछा गया कि कमल हासन ने हाल ही में कमेंट किया है कि नाथुराम गोडसे आजाद भारत का पहला हिंदू आतंकवादी था, आप इसे कैसे देखते हैं ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि ”मेरा लिमिटेड ज्ञान ये कहता है कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता है और जो आतंकवादी है, वो कभी हिंदू नहीं हो सकता है.

Yogi Adityanath Smriti Irani West Bengal Rally Cancel: वेस्ट बंगाल में अमित शाह के बाद स्मृति ईरानी और योगी आदित्यनाथ को नहीं मिली रैली की अनुमति, बीजेपी बोली- ममता बनर्जी के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग

Kamal Haasan Hindu Terror Controversy: नाथूराम गोडसे को पहला हिंदू आतंकवादी बताने वाले कमल हासन के बयान का असदुद्दीन ओवैसी ने किया समर्थन

Tags