Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Narendra Modi Govt First Time Ministers: नरेंद्र मोदी सरकार में पहली बार मंत्री बने एस जयशंकर, अनुराग ठाकुर, प्रताप चंद्र सारंगी, अर्जुन मुंडा, नित्यानंद राय, रमेश पोखरियाल निशंक का प्रोफाइल

Narendra Modi Govt First Time Ministers: नरेंद्र मोदी सरकार में पहली बार मंत्री बने एस जयशंकर, अनुराग ठाकुर, प्रताप चंद्र सारंगी, अर्जुन मुंडा, नित्यानंद राय, रमेश पोखरियाल निशंक का प्रोफाइल

Narendra Modi Govt First Time Ministers: नरेंद्र मोदी सरकार में इस बार 21 नए चेहरों को केंद्रीय मंत्री परिषद में शामिल किया गया है. इसमें अमित शाह, रमेश पोखरियाल निशंक, अनुराग ठाकुर, प्रताप चंद्र सारंगी, अर्जुन मुंडा, कैलाश चौधरी, अरविंद सावंत, नित्यानंद राय, एस जयशंकर, देबश्री चौधरी, रामेश्वर तेली, संजय धोत्रे का नाम शामिल हैं. इन्हें दूसरी नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाया गया है.

Narendra Modi Govt First Time Ministers
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2019 01:50:52 IST

नई दिल्ली. बीजेपी और एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पीएम मोदी समेत कैबिनेट और राज्यमंत्रियों को भी शपथ दिलवाई है. पिछली मोदी सरकार की तुलना में इस बार सरकार में 21 नए चेहरों को शामिल किया गया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर, उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, शिवसेना नेता अरविंद सावंत, प्रहलाद जोशी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावा प्रहलाद सिंह पटेल को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ दिलवाई गई. वहीं तेलंगाना के बीजेपी नेता जी किशनरेड्डी, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, महाराष्ट्र के आकोला से सांसद संजय धोत्रे, पश्चिम बंगाल की बीजेपी नेत्री देबश्री चौधरी, राजस्थान के बाड़मेर से सांसद कैलाश चौधरी, ओडिशा के ‘फकीर बाबा’ प्रताप चंद्र सारंगी, असम के बीजेपी नेता रामेश्वर तेली, बिहार बीजेपी चीफ नित्यानंद राय, हरियाणा के रतन लाल कटारिया, केरल के बीजेपी नेता वी मुरलीधरन, छत्तीसगढ़ के सरगुजा से सांसद रेणुका सिंह सरुता, पूर्व आईएएस अधिकारी सोम प्रकाश, कर्नाटक के सुरेश अंगाड़ी मोदी सरकार में राज्यमंत्री बने हैं. ये सभी पहली बार केंद्रीय मंत्री परिषद में शामिल हुए हैं.

Tags