नई दिल्ली. Narendra Modi Qatal ki raat Warning To Pakistan Social Media Reactions: देश में लोकसभा चुनाव 2019 की शुरुआत 11 अप्रैल से हो चुकी है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के पाटन में एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी अपने इस भाषण के दौरान काफी गुस्से में दिखे. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हर तरफ हो रही है. तमाम लोग सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के बयान की तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी एफ 16 लड़ाकू विमान मार गिराने वाले भारतीय वायुसेना के जाबाज पायलट अभिनंदन वर्तमान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि अगर उसने भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को नहीं लौटाया तो उसे परिणाम भुगतने होंगे. पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान भारतीय पायलट को नहीं लौटाता तो वह ‘कत्ल की रात होती.
NAmo AGain
— Shashank Shekhar (@shashank0202_) April 21, 2019
या अल्लाह श्रीलंका हमले का पाकिस्तान से कनेक्शन ना निकल जाए। नही तो ये #मोदी फिर तबाही ला देगा#SriLanka#SriLankaBlast #SriLankaTerrorAttack pic.twitter.com/WdFHnJGdjY
— ?? ?️?? ? (@Alok__Srivastav) April 21, 2019
#QatalKiRaat होशियार ख़बरदार हर ग़द्दार! देश का चौकीदार आ रहा है ! अब या तुम नहीं… या हम नहीं!!! #BJPVijaySankalp#MainBhiChowkidar#PhirEkBaarModiSarkar#IndiaSaysNaMoAgain#ModiHiAayega#ModiAgainSaysIndia#IndiaBoleNaMoPhirSe @BJP4India @narendramodi @AmitShah
— ??????_?????????? – मनीष ‘भारतीय’ (@Save_d_Nation) April 21, 2019
NaMo at his best for India
Jai Hind.#QatalKiRaat— Kiran (@mayookam) April 21, 2019
What if #Modi was there then? #PMModi on a fire mode?? pic.twitter.com/sPA4iZAtyf
— Abhishek Pathak ?? ?️ (@iAbhishekPathak) April 21, 2019
This is my PM?
— Aviii (@thelosthodthelg) April 21, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान का विमान मार गिराया. हमारे पायलट को पाकिस्तान ने पकड़ लिया. हमने कहा कि अगर पायलट को एक खरोंच भी आई तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव के कारण विरोधी हाय-तौबा मचाकर एयरस्ट्राइक का सबूत मांगने लगे. लेकिन लोगों द्वारा विरोध किए जाने के बाद उनकी बोलती बंद हो गई.
https://twitter.com/Ganesh08915267/status/1120007486679818240
पीएम मोदी ने कहा कि हमने संवाददाता सम्मेलन किया और पाकिस्तान को आगाह किया अगर हमारे पायलट के साथ कुछ भी हुआ तो आप दुनियाभर में बताते रहेंगे कि मोदी ने आपके साथ यह किया.
Pakistan sapola hai na
— Manojkumar (@Manojku13725296) April 21, 2019
एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने दूसरे दिन कहा कि मोदी ने 12 मिसाइल तैयार रखी हैं और कहा कि हमला हो सकता है तथा स्थिति बिगड़ जाएगी. पाकिस्तान ने दूसरे दिन पायलट को लौटाने की घोषणा कर दी, नहीं तो वह कत्ल की रात’ होने जा रही थी.
मोदी के रहते पाकिस्तान गमगीन है।
बिन पैसे पाकिस्तान की हालत संगीन है।#मोदी है तो मुमकिन है। #फिर से एक बार मोदी सरकार।— TC.Sharma (@TrilokChandraS1) April 21, 2019
पीएम मोदी ने कहा, कि शरद पवार कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि मोदी क्या करेंगे. अगर उन्हें नहीं मालूम कि मोदी कल क्या कर देंगे तो इमरान खान को कैसे पता होगा?