Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • भगवंत मान पर सिद्धू का हमला, कहा- रबर की गुड़िया बने बैठे हैं पंजाब के सीएम

भगवंत मान पर सिद्धू का हमला, कहा- रबर की गुड़िया बने बैठे हैं पंजाब के सीएम

चंडीगढ़, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार पर तीखा हमला किया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को ‘रबर की गुड़िया’ बताया. सिद्धू ने दावा क‍िया क‍ि भगवंत मान की सरकार में पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है. […]

Navjot singh siddhu attacks Bhagwant Mann
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2022 18:29:55 IST

चंडीगढ़, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार पर तीखा हमला किया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को ‘रबर की गुड़िया’ बताया. सिद्धू ने दावा क‍िया क‍ि भगवंत मान की सरकार में पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है. राज्‍य में सिर्फ एक महीने में 40 लोगों की हत्‍या हुई, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया.

सिद्धू ने पूर्व विधायकों से की मुलाक़ात

इससे पहले नवजोत स‍िंह सिद्धू ने पूर्व विधायकों नवतेज सिंह चीमा और अश्विनी सेखरी के साथ पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की, इसी बैठक में सिद्धू ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सहित कई मुद्दों को उठाया. बैठक के बाद सिद्धू ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से मिल ज्वलंत मुद्दों पर अपनी चिंता ज़ाहिर की है. पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि मान की सरकार में राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति “बेहद खराब” हो गई है, साथ ही उन्होंने दावा भी किया कि पिछले महीने राज्य में 40 से लोग मारे गए हैं.

पंजाब की परवाह है भगवंत मान: सिद्धू

सिद्धू ने आगे पंजाब सीएम भगवंत मान से सवाल किया क‍ि क्या उन्हें (भगवंत मान) पंजाब की परवाह है? सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को रबर का गुड्डा बताया. सिद्धू ने आगे आरोप लगाया कि पंजाब सरकार केजरीवाल के खिलाफ आवाज उठाने वालों को निशाना बनाने के लिए पुलिस बल का भी गलत इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा क‍ि आम आदमी पार्टी की सरकार अपने हितों के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल करने के लिए कानून व्यवस्था का भी राजनीतिकरण कर रही है.

 

जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक