Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • NCP चीफ शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

NCP चीफ शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

मुंबई। NCP के अध्यक्ष शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें, आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी है। शरद पवार को धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र की बीजेपी-शिंदे गुट की सरकार में हड़कंप मच गया है। मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 506 (2) के तहत मामला […]

Sharad Pawar received death threats
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2022 13:31:25 IST

मुंबई। NCP के अध्यक्ष शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें, आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी है। शरद पवार को धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र की बीजेपी-शिंदे गुट की सरकार में हड़कंप मच गया है। मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया और आगे की जांच शुरू की है।

जानिए क्या है पूरा मामला…

बता दें महाराष्ट्र के NCP पार्टी के नेता शरद पवार को किसी ने फ़ोन कर जान से मारने की धमकी दी है। फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने उनको हिन्दी में धमकी दी। मुंबई पुलिस के मुताबिक फ़ोन करने वाले की पहचान हो गई है और वह बिहार का रहने वाला है। इससे पहले भी इसी व्यक्ति ने शरद पवार को फ़ोन कर जान से मारने की धमकी दी थी। उस समय भी व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी, हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया था। अब फिर पुलिस जल्द ही उसे हिरासत में लेने वाली है। आईपीसी की धारा 294, 506 (2) के तहत पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर लिया है और जल्दी ही इस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

राहुल को भी मिली थी धमकी

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी 28 नवंबर को मध्य प्रदेश के खालसा कॉलेज में भाषण देने वाले थे, लेकिन इसी जगह पर राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी और ये धमकी उन्हें एक लेटर के माध्यम से मिली थी। लेटर इंदौर की एक दुकान पर मिला था। धमकी भरे लेटर के लिफाफे पर रतलाम से भाजपा विधायक चेतन कश्यप का नाम लिखा हुआ था। इसी पत्र में कमलनाथ को भी धमकी दी गई थी।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव