Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • New Delhi: पीएम मोदी ने किया विभागों का बंटवारा, तेजस्वी यादव बोले- बिहार को मिला झुनझुना

New Delhi: पीएम मोदी ने किया विभागों का बंटवारा, तेजस्वी यादव बोले- बिहार को मिला झुनझुना

New Delhi: शपथ ग्रहण समारोह के एक दिन बाद ही सरकार ने विभागों का बंटवारा कर दिया. विभागों में प्रमुख सभी विभाग बीजेपी ने अपने पास ही रखे हैं. बीजेपी ने पहले ही साफ कर दिया था कि गृह, वित्त, विदेश और रक्षा मंत्रालय वो अपने पास ही रखेंगे. और उनमें कोई बदलाव नही किया […]

New Delhi:
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2024 23:12:03 IST
New Delhi: शपथ ग्रहण समारोह के एक दिन बाद ही सरकार ने विभागों का बंटवारा कर दिया. विभागों में प्रमुख सभी विभाग बीजेपी ने अपने पास ही रखे हैं. बीजेपी ने पहले ही साफ कर दिया था कि गृह, वित्त, विदेश और रक्षा मंत्रालय वो अपने पास ही रखेंगे. और उनमें कोई बदलाव नही किया गया जिसके पास ये चारो मंत्रालय अभी भी उन्हीं के पास अब भी हैं. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि एनडीए की प्रमुख सहयोगी पार्टी टीडीपी ने इन बंटवारों पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. उन्होंने दोबारा लोकसभा स्पीकर पद की मांग की है. तो वहीं विपक्षी नेताओं का भी विभाग के बंटवारे पर प्रतिकियाएं सामनें आ रही हैं.

तेजस्वी यादव बोले- बिहार को मिला झुनझुना

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “ये तो प्रधानमंत्री का अधिकार है कि किस को क्या विभाग देना है. कोई भी विभाग हो, काम होना चाहिए. लेकिन बिहार की वजह से आप प्रधानमंत्री बने हैं और मंत्रालय जब बिहार के लोगों को दिया गया तो कहीं न कहीं से झुनझुना थमाया गया है.”

एनडीए सहयोगियों को मिले बचे-खुचे विभाग

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  x पर लिखा है, “एनडीए में सहयोगी दलों का दिल्ली की सत्ता के गलियारों में कोई ख़ास असर नहीं दिख रहा. एनडीए के सहयोगियों को बचे-खुचे विभाग मिले हैं क्योंकि भाजपा ने कोई भी काम का मंत्रालय छोड़ा ही नहीं है. अब आप शर्त लगा लीजिए कि स्पीकर की पोस्ट भी बीजेपी के पास ही रहने वाली है.”