नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े राजनीतिक मंच इंडिया न्यूज़ मंच के ख़ास मौके पर विभिन्न मुद्दों को उठाया गया. इसी क्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इंडिया न्यूज़ ( Nitin Gadkari at India News Manch ) को बताया कि वे महंगे पेट्रोल-डीजल से छुटकारा पाने के लिए बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं.
इंडिया न्यूज के मंच के ख़ास मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि “मैं जल्द ही एक फाइल पर हस्ताक्षर करने जा रहा हूं जिसमें कार निर्माताओं को 100 फीसदी बायो-एथेनाल से चलने वाले इंजन बनाने के लिए कहा जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सरकार एथेनाल की बढ़ी हुई आपूर्ति के साथ फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाले वाहनों को जल्द से जल्द पेश करने की योजना बना रही है.
इंडिया न्यूज़ मंच के खास मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, “सरकार फ्लेक्स फ्यूल इंजन को अगले कुछ महीनों में अनिवार्य करने जा रही है. ये नियम हर तरह के वाहनों के लिए बनाया जाएगा. सभी ऑटो कंपनियों को आदेश दिए जाएंगे कि वाहनों में फ्लेक्स फ्यूल इंजन का इस्तेमाल करें.”
इंडिया न्यूज़ मंच के खास मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि दुनिया भर में ब्राजील में सबसे ज्यादा गन्ने की पैदावार होती है. इस वजह से ब्राजील में एथेनाल का उत्पादन अधिक मात्रा में होता है, 40 साल पहले ब्राजील ने एथेनाल पर काम करना शुरू कर दिया था और वर्तमान में ब्राजील ने तेल का आयात घटा दिया है.