Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • जेडीयू बोली- भ्रष्ट राजद पर विचार करे कांग्रेस, जवाब मिला- महागठबंधन में नीतीश कुमार की कोई जगह नहीं

जेडीयू बोली- भ्रष्ट राजद पर विचार करे कांग्रेस, जवाब मिला- महागठबंधन में नीतीश कुमार की कोई जगह नहीं

जेडीयू ने कहा कि जब तक कांग्रेस राजद पर अपना स्टैंड क्लियर नहीं कर देती तब तक महागठबंधन में जाने का सवाल ही नहीं. इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार से महागठबंधन में आने के लिए कभी नहीं कहा गया. महागठबंधन में उनके लिए कोई जगह नहीं है.

Nitish Kumar Unwelcome in mahagathbandhan
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2018 23:32:04 IST

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जेडीयू के महागठबंधन में शामिल होने की खबरों पर पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस जब तक राष्ट्रीय जनता दल जैसी भ्रष्ट पार्टी पर अपना स्टैंड क्लियर नहीं करती तब तक उनके साथ जाना संभव नहीं है. जेडीयू की दिल्ली के बिहार भवन में रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक के बाद केसी त्यागी ने महागठबंधन में शामिल होने की खबरों पर कांग्रेस के मत्थे आरोप जड़कर विराम लगा दिया.

उन्होंने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव जेडीयू बीजेपी के साथ ही लड़ेगी. वहीं उन्होंने बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा से इंकार किया. उन्होंने कहा कि जब तक इसका कोई प्रस्ताव नहीं आ जाता तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता. केसी त्यागी ने अन्य राज्यों में भी पार्टी विस्तार की बात कही. केसी त्यागी ने बताया कि अन्य राज्यों में पार्टी अकेले ही रहेगी सिर्फ बिहार में ही हम बीजेपी के साथ हैं.

केसी त्यागी ने आगामी विधानसभा चुनाव में भी अकेले दम पर चुनाव लड़ने की बात कही. इसी साल अक्टूबर-नवंबर में राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं इस मामले में एक निजी चैनल द्वारा कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि कांग्रेस ने नीतीश कुमार को कभी भी महागठबंधन में आने का न्यौता नहीं दिया.

गोहिल ने राजद के साथ महागठबंधन पर पुनर्विचार करने से भी इंकार कर दिया. गोहिल ने कहा कि फासिस्ट नीतीश की महागठबंधन में कोई जगह नहीं है. हमें सिखाने के बजाय वो अपने गलतियों को सुधार कर पश्चाताप करें जो उन्होंने खुद के साथ किया है. उन्होंने कहा कि राजद के साथ हमारा गठबंधन आइडियोलॉजिकल कमिटमेंट के आधार पर है इसलिए इसमें पुनर्विचार करने की आवश्यकता ही नहीं है.

RJD के स्थापना दिवस पर बोले तेजस्वी यादव- नीतीश कुमार को जल्द ठेंगा दिखाएगी बीजेपी, एक साथ हो सकते हैं लोकसभा और बिहार चुनाव

जारी रहेगा बीजेपी-जेडीयू गठबंधन, बिहार में नीतीश कुमार 17 लोकसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

Tags