Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Nitish Kumar statement: दुनियाभर में हो रहा सीएम नीतीश कुमार के बयान का विरोध

Nitish Kumar statement: दुनियाभर में हो रहा सीएम नीतीश कुमार के बयान का विरोध

पटना: जनसंख्या नियंत्रण के संदर्भ में विधानसभा में की गई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी को लेकर दुनियाभर में विरोध हो रहा है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने कहा कि आज भारत एक निर्णायक क्षण का सामना कर रहा है. वहीं बिहार में महिलाओं […]

Nitish controversial statement
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2023 09:50:45 IST

पटना: जनसंख्या नियंत्रण के संदर्भ में विधानसभा में की गई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी को लेकर दुनियाभर में विरोध हो रहा है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने कहा कि आज भारत एक निर्णायक क्षण का सामना कर रहा है. वहीं बिहार में महिलाओं के मूल्य को चुनौती दी जा रही है और मेरा मानना ​​है कि इसका सिर्फ एक ही उत्तर है-चुनौती।

गायिका मैरी मिलबेन ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की टिप्पणियों के बाद मेरा मानना ​​है कि एक साहसी महिला को आगे आकर बिहार के सीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करनी चाहिए. अगर मैं भारत की नागरिक होती तो मैं बिहार जाती और सीएम पद के लिए चुनाव लड़ती. उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें और बिहार में एस्तेर का उदय हो।

बदलाव करने की शक्ति

गायिका मैरी मिलबेन ने कहा कि बीजेपी को बिहार में नेतृत्व करने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना चाहिए. यही महिला सशक्तिकरण और विकास की सच्ची प्रतिक्रिया और भावना होगी. भारत में एक महिला को वोट देने की शक्ति है और ऐसे समय में उनके पास बदलाव करने की शक्ति है

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन