Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • नीतीश-तेजस्वी छोड़ दें कुर्सी! सदन के बाहर BJP ने काटा बवाल

नीतीश-तेजस्वी छोड़ दें कुर्सी! सदन के बाहर BJP ने काटा बवाल

पटना : बिहार विधानसभा का बजट सत्र होली पर्व के बाद सोमवार को फिर से शुरू हो गया। सोमवार को विपक्षी भाजपा ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया। बीजेपी विधायक हाथों में तख्ती लिए दिखाई दिए। सदन के बाहर नारेबाजी करते हुए बीजेपी विधायकों ने उपमुख्यंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की। साथ […]

नीतीश-तेजस्वी छोड़ दें कुर्सी! सदन के बाहर BJP ने काटा बवाल
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2023 17:12:26 IST

पटना : बिहार विधानसभा का बजट सत्र होली पर्व के बाद सोमवार को फिर से शुरू हो गया। सोमवार को विपक्षी भाजपा ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया। बीजेपी विधायक हाथों में तख्ती लिए दिखाई दिए। सदन के बाहर नारेबाजी करते हुए बीजेपी विधायकों ने उपमुख्यंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री पद से हटने को लेकर नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

 

बीजेपी विधायक का घर के बाहर यह प्रदर्शन लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई और ED की जाँच से जुड़ा है। जमीन के बदले में नौकरी घोटाला मामले में ED ने उपमुख्यंत्री तेजस्वी यादव के कार्यालय पर छापा मारा। तेजस्वी यादव इस मामले में आरोपी बताए जा रहे है। जिसके चलते उनसे पूछताछ की गई। भाजपा लगातार इस मुद्दे को सदन में उठा रही है।

नीतीश कुमार पर लगे आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार पर राज्य को ठीक से नहीं चलाने का आरोप लगाया है। जहाँ एक ओर सीएम का कहना है कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, उपमुख्यंत्री तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। सरकार उन पर कोई एक्शन नहीं ले रही है।

 

सीएम नीतीश से इस्तीफे की गुहार

नीतीश के राजद में शामिल होने और सरकार बनाने के बाद से सदन के बाहर नारेबाजी करते हुए भाजपा नेताओं ने दावा किया है। इसके बाद से राज्य में खूनखराबा और लूटपाट बढ़ गई है। वह बिहार के मुख्यमंत्री का अध्यक्ष पद नहीं संभाल सकते। ऐसे में नीतीश यादव को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।