Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • P. Chidambaram Praises PM Narendra Modi: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने बांधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार की तारीफों के पुल

P. Chidambaram Praises PM Narendra Modi: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने बांधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार की तारीफों के पुल

P. Chidambaram Praises PM Narendra Modi: जहां कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर पीओके में एयर स्ट्राइक करने के मुद्दे का राजनीतिकरण करने और राफेल डील को लेकर हमलावर है, वहीं कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. उन्होंने कहा है कि हाइवे निर्माण और गंगा की सफाई की दिशा में नरेंद्र मोदी सरकार ने बेहतरीन काम किया है और इसकी तारीफ होनी चाहिए.

narendra modi rahul gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2019 11:38:28 IST

नई दिल्लीः बीजेपी और केंद्र सरकार पर अक्सर हमलावर रहने वाले कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांधे हैं और उनके कुछ कामों की तारीफ की है. शनिवार को चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि हाइवे निर्माण और गंगा की सफाई की दिशा में नरेंद्र मोदी सरकार ने बेहतरीन काम किया है जिसकी तारीफ होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार के काम पर हम गर्व करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति और संकल्प से ही गंगा साफ हो सकी.

पी. चिदंबरम ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पूर्ववर्ती यूपीएन सरकार के दौरान लाई गई आधार योजना को अच्छे मुकाम तक पहुंचाया और नेशनल हाइवे बिल्डिंग प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा करने की दिशा में प्रयासरत है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हर सरकार द्वारा कुछ अच्छे काम किए जाते हैं, जो कि लोककल्याणकारी होते हैं और इसके लिए सरकार की तारीफ होनी चाहिए.

उल्लेखनीय है कि पी. चिदंबरम द्वारा मोदी सरकार की इस तरह तारीफ करने से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के माथे पर बल पड़ना स्वाभाविक है, क्योंकि एक तरफ जहां वह राफेल डील और पीओके में एयर स्ट्राइक करने के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कथित राजनीतिकरण करने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं पी. चिदंबरम मोदी सरकार की तारीफ करने में लगे हैं. यहां बताना जरूरी है कि पी. चिदंबरम इन दिनों एयरसेल मैक्सिस और अन्य मुद्दों को लेकर ईडी के निशाने पर हैं और उन्हें कभी भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. ऐसे में चिदंबरम की मोदी सरकार की तारीफ करने के दूसरे सियासी मायने भी निकाले जा सकते हैं.

Digvijay Singh on Air Strike: दिग्विजय सिंह ने कहा एयर स्ट्राइक पर हमें कोई शक नहीं, नरेंद्र मोदी सरकार तकनीकी दौर में कुछ सबूत दे

PM Narendra Modi Patna Rally Live Updates: पटना के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए की जन संकल्प रैली में होंगे शामिल

Tags