Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Pakistan: आर्मी चीफ से भिड़ना पड़ा भारी, अब इमरान खान के चुनाव लड़ने का रास्‍ता बंद

Pakistan: आर्मी चीफ से भिड़ना पड़ा भारी, अब इमरान खान के चुनाव लड़ने का रास्‍ता बंद

नई दिल्ली: पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्‍नी बुशरा बीबी को तोशाखाना मामले में 14 साल जेल की सुनाई गई है. यह दूसरा मामला है जिसमें इमरान खान को 10 साल से अधिक की सजा सुनाई गई है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्‍नी बुशरा बीबी को तोशाखाना से बहुत कम […]

imran khan
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2024 13:20:21 IST

नई दिल्ली: पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्‍नी बुशरा बीबी को तोशाखाना मामले में 14 साल जेल की सुनाई गई है. यह दूसरा मामला है जिसमें इमरान खान को 10 साल से अधिक की सजा सुनाई गई है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्‍नी बुशरा बीबी को तोशाखाना से बहुत कम पैसे देकर या फ्री में विदेशों से मिले महंगे तोहफे लेने का आरोप है. इमरान खान के खिलाफ अलकदीर ट्रस्‍ट मामले में भी अभी सजा सुनाया जाना बाकी है. इतना ही नहीं इमरान खान पर 78 करोड़ 70 लाख पाकिस्‍तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. वहीं इमरान खान की पत्‍नी बुशरा बीबी ने अदियाला जेल में सरेंडर कर द‍िया है।

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्‍तान की स्‍पेशल कोर्ट ने इस कपल को दस साल तक कोई भी सार्वजनिक पद संभालने पर रोक लगा दी है. पाकिस्‍तानी मीडिया के अनुसार बुशरा बीबी के कहने पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने तोशाखाने से कई महंगे गिफ्ट उठा ले गए थे. इसमें सऊदी प्रिंस की तरफ से दी गई महंगी घड़‍ियां भी शामिल हैं जिसकी जानकारी मोहम्‍मद बिन सलमान तक पहुंच गई थी. वहीं इमरान खान का पाकिस्‍तान के सबसे शक्तिशाली आर्मी चीफ असीम मुनीर से व‍िवाद गहरा गया है और यही कारण है कि चुनाव से ठीक पहले उन्‍हें लगातार सजाएं सुनाई जा रही हैं।

इमरान खान के चुनाव लड़ने का रास्‍ता बंद

इस सजा से इमरान खान के चुनाव लड़ने का रास्‍ता लगभग बंद हो गया है. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और नेता शाह महमूद कुरैशी को साइफर मामले में दस साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. वहीं विशेष अदालत के जज अबुल हसनत जुल्करनैन ने सुनवाई के दौरान रावलपिंडी की अदियाला जेल में सजा की घोषणा की।