Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • PM Narendra Modi Attacks Congress In Lok Sabha: लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के कांग्रेस और विपक्ष पर 10 बड़े व्यंग्य बाण

PM Narendra Modi Attacks Congress In Lok Sabha: लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के कांग्रेस और विपक्ष पर 10 बड़े व्यंग्य बाण

PM Narendra Modi Attacks Congress In Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने चुटिले अंदाज में कांग्रेस पर जमकर व्यंग्य बाण छोड़े. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अहंकार का ही प्रभाव है कि वह 400 से 40 हो गई. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करप्शन, राफेल डील समेत कई मुद्दों को लेकर हमला बोला. इस दौरान कांग्रेस ने बीच-बीच में पीएम मोदी के आरोपों पर हल्ला भी बोला.

PM Narendra Modi Attacks Mahagathbandhan
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2019 19:53:54 IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर तंज कसा. सदन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बजट पर अभिभाषण प्रस्ताव का जवाब देने के दौरान पीएम मोदी पूरी तरह कांग्रेस पर हमलावर रहे. कई मौकों पर पीएम मोदी के व्यंग्य बाण कांग्रेस नेताओं के दिलों में चुभे, जिसके बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सदन में पीएम के भाषण का विरोध करते भी दिखे. पीएम मोदी ने एयरफोर्स की मजबूती के लिए राफेल डील को लेकर हो या पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के समय करप्शन के मामला हो, हो या बीजेपी द्वारा कांग्रेस मुक्त भारत के नारे को लेकर हो, लगभग हर मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस पर करारा वार किया या यूं कहें कि विपक्ष को अपने व्यंग्य बाणों से विपक्ष को भिगो-भिगो कर मारा. हम यहां पीएम मोदी के 10 कड़े व्यंग्य बाण के बारे में बता रहे हैं, जिसे सुन विपक्षी दल सदन में आंहें भरते रह गए.

  1. यूपीए काल के दौरान करप्शन के मुद्दे पर पीएम मोदी बोले- इंदिरा गांधी की सरकार में महंगाई मार गई गाना पॉप्युलर हुआ था और मनमोहन सिंह की सरकार में महंगाई डायन खाए जात हैं गाना फेमस हुआ.
  2. पीएम मोदी ने कांग्रेस मुक्त नारे को लेकर कहा- महात्मा गांधी को भनक लग गई थी कि सबसे ज्यादा सत्ता भोग की आदत कांग्रेस को है, इसलिए उन्होंने कांग्रेस भंग करने की बात कही थी. मैं तो अब बस महात्मा गांधी के सपने को पूरा कर रहा हूं.
  3. पीएम मोदी ने कहा- बाबा साहेब ने कहा था कि कांग्रेस में शामिल होना आत्महत्या करने के समान है. जो लोग मिलावट में शामिल होने जा रहे हैं, शायद उन्हें कुछ सीख मिले.
  4. पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- जब देश के खिलाड़ी कॉमनवेल्थ में जीतने की तैयारी कर रहे थे, तब ये लोग अपनी वेल्थ में लगे थे.
  5. पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा- कांग्रेस ने विजय माल्या जैसे लोगों को देश लूटने दिया, हमने उसके खिलाफ कानून बनाया. जो लोग देश का पैसा लेकर भाग गए हैं, वह सुबह उठकर ट्विटर पर रो रहे हैं कि हम 9000 करोड़ लेकर भागे थे, हमारी 13000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हो गई है.
  6. पीएम मोदी ने महागठबंधन को महामिलावट करार देते हुए कहा कि वे कोलकाता में एकसाथ आते हैं, लेकिन अपने राज्यों में एक-दूसरे का मुंह तक नहीं देखते. देश की जनता ऐसी मिलावट की सरकार नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अहंकार का ही प्रभाव है कि वह 400 से 40 हो गई.
  7. कांग्रेस की सरकार बनने पर राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कर्जमाफी के कांग्रेस के दावे को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वादे करती है और अब तक किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए.
  8. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के 55 वर्षों के शासन में बिना दलाली के कोई रक्षा सौदा नहीं हुआ था, अब पारदर्शिता के साथ सौदे हो रहे हैं. 3-3 राजदारों को बाहर से भारत लाया गया है, अब कांग्रेस को चिंता हो रही है.
  9. राफेल डील को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा कि राफेल पर एक-एक आरोप का जवाब निर्मला सीतारमण दे चुकी हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी इसपर फैसला दिया है. कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि देश की सेना मजबूत हो. कांग्रेस ने तो जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं दिए गए.
  10. पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि बेनामी संपत्ति पर हम कानून लेकर आए, अब संपत्तियां निकल रही हैं. किसकी संपत्तियां निकल रही हैं, कहां-कहां निकल रही हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=1yCYw9UGNiE

PM Narendra Modi Attacks Mahagathbandhan: महागठबंधन पर पीएम नरेंद्र मोदी का करारा तंज, कोलकाता में जुटने वाली महामिलावट की सरकार जनता नहीं चाहती

Congress General Secretary Meeting: लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस महासचिव और राज्य प्रभारियों की बैठक, प्रियंका और राहुल गांधी भी शामिल

 

Tags