Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • PM Modi in Parliament: लोकसभा में गरजे पीएम मोदी, बोले- महलनुमा घरों में रहने वालों को छोटे किसानों से इनती नफरत क्यों

PM Modi in Parliament: लोकसभा में गरजे पीएम मोदी, बोले- महलनुमा घरों में रहने वालों को छोटे किसानों से इनती नफरत क्यों

PM Modi in Parliament:  नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए विपक्ष के जवाब दिए, पीएम ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. किसानों के मुद्दे पर भी उन्होंने इशारों ही इशारों में विपक्ष को घेरा. कोरोना काल में किसानों को नहीं […]

PM Modi In Parliament
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2022 19:12:04 IST

PM Modi in Parliament: 

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए विपक्ष के जवाब दिए, पीएम ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. किसानों के मुद्दे पर भी उन्होंने इशारों ही इशारों में विपक्ष को घेरा.

कोरोना काल में किसानों को नहीं झेलने दिया संकट- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कोरोना काल में हुए संकट का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में केमिकल फर्टिलाइजर पर बहुत संकट आया है और फ़र्टिलाइज़र के लिए भारत आयात निर्भर है, इस दौरान देश पर कितना बड़ा आर्थिक बोझ आया, पूरे विश्व में संकट के हालात पैदा हुए, लेकिन भारत ने किसानों को इस संकट से गुज़रने नहीं दिया. देश ने सारा बोझ अपने कंधों पर उठाया जिससे किसानों को कोई तकलीफ न हो.

महलनुमा घरों में रहने के आदी छोटे किसान के कल्याण की बात करना अब भूल गए- पीएम मोदी

पीएम ने आगे कहा कि ‘इस संकट की घड़ी में भी फर्टिलाइजर की सप्लाई को जारी रखा गया है. कोरोना के संकट काल में छोटे किसानों को संकट से बाहर निकालने के लिए सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. इतने वर्षों तक देश पर राज करने वाले और महलनुमा घरों में रहने के आदी, छोटे किसान के कल्याण की बात करना अब भूल गए हैं.’ पीएम ने आगे कहा कि वे ऐसे लोगों को पूछना चाहता हैं कि छोटे किसानों के प्रति इतनी नफरत क्यों है? पीएम ने आगे इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने छोटे किसानों का दुख दर्द नहीं जाना है उन्हें किसानों के नाम पर अपनी राजनीति करने का कोई हक नहीं है. पीएम ने कहा कि भारत की प्रगति के लिए छोटे किसान को सशक्त बनाना जरूरी है. छोटा किसान ही भारत की तरक्की को मजबूत करेगा.

गरीबी से मुक्ति के लिए छोटे किसानों की मजबूती ज़रूरी- पीएम मोदी

पीएम ने आगे कहा कि भारत कृषि पर निर्भर देश है, सालों से देश में गुलामी की मानसिकता है. गुलामी की मानसिकता किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए बहुत बड़ा संकट पैदा कर सकती है. गरीबी से मुक्ति चाहिए छोटे किसानों की मजबूती ज़रूरी है. जब छोटा किसान मजबूत होगा तभी छोटी जमीन को भी आधुनिक करने की कोशिश की जा सकती है.

 

यह भी पढ़ें : 

Corona Update India: देश में कोरोना के 83,976 नए मामले 895 मौत

Cauvery Calling Movement कावेरी कॉलिंग आंदोलन की सफलता पूरे भारत में फैलनी चाहिए: जूही चावला