Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • PM modi on Ravidas Jayanti: पंजाब में पीएम का दलित कार्ड, संत रविदास का किया जिक्र

PM modi on Ravidas Jayanti: पंजाब में पीएम का दलित कार्ड, संत रविदास का किया जिक्र

PM modi on Ravidas Jayanti: पंजाब, PM modi on Ravidas Jayanti: पंजाब में 20 फरवरी को मतदान किया जाना है, ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों के बड़े चेहरे पंजाब में वोटरों को साधने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पठानकोट में एक रैली की. पीएम मोदी ने पंजाब के […]

PM Modi on Ravidas Jayanti
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2022 16:23:51 IST

PM modi on Ravidas Jayanti:

पंजाब, PM modi on Ravidas Jayanti: पंजाब में 20 फरवरी को मतदान किया जाना है, ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों के बड़े चेहरे पंजाब में वोटरों को साधने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पठानकोट में एक रैली की. पीएम मोदी ने पंजाब के पठानकोट में रैली को संबोधित करते हुए संत रविदास को याद कर दलित वोटरों को साधने की कोशिश की.

संत रविदास से प्रेरणा लेकर काम कर रही हमारी सरकार- पीएम मोदी

पठानकोट में दलित वोटरों को साधते हुए पीएम ने मध्यकाल के संत रविदास का जिक्र किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि संत रविदास हमेशा से एक ऐसा राज चाहते थे जहाँ सभी को अन्न मिले और हमारी सरकार भी उनके ही मार्ग पर चलते हुए सबको साथ लेकर चलने की कोशिश कर रही है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाजपा के सबको साथ लेकर चलने वाली नीति में संत रविदास जी की ही प्रेरणा ली गई है.

भाजपा के लिए गरीब कल्याण सर्वोपरि- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि उनकी सरकार के लिए गरीबों का कल्याण सर्वोपरि है. बीते साल पूरी दुनिया में एक ऐसी महामारी आई है, जो बीते 100 सालों में नहीं देखी गई. यह पूरी तरह से दुनिया में फैली नहीं है, लेकिन भाजपा सरकार ने संत रविदास जी को प्राथमिकता देते हुए देश के हर गरीब को मुफ्त राशन देने का काम किया. भाजपा की सरकार ने यह तय किया कि हर घर में चूल्हा जले और यह हमारी सरकार के लिए सेवा का काम है.

माझा की मिट्टी में मिला माँ जैसा प्यार- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे पंजाब से अपने अटूट नाते के बारे में बताते हुए कहा कि पंजाब से उनका पुराना नाता रहा है. कभी वो पूर्वोत्तर के जम्मू से पठानकोट आते थे तो कभी दिल्ली के रास्ते से, कभी बाइक से तो कभी ट्रेन से, पंजाब के पठानकोट से उनका नाता काफी सालों का रहा है. पीएम ने आगे कहा कि माझा की इस मिट्टी ने उन्हें मां जैसा प्यार दिया है.

 

यह भी पढ़ें:

Singer Bappi Lahiri Passes Away: मशहूर सिंगर बप्पी लहरी का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस