Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात: चुनाव से पहले दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, ऐसा होगा कार्यक्रम

गुजरात: चुनाव से पहले दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, ऐसा होगा कार्यक्रम

गांधीनगर. गुजरात चुनाव को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं, ऐसे में पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे गुजरात आने वाले हैं. पीएम मोदी 31 अक्टूबर से एक नवंबर तक गुजरात में ही रहने वाले हैं. पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के तहत 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में केवडिया कॉलोनी जाएंगे. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2022 18:39:19 IST

गांधीनगर. गुजरात चुनाव को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं, ऐसे में पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे गुजरात आने वाले हैं. पीएम मोदी 31 अक्टूबर से एक नवंबर तक गुजरात में ही रहने वाले हैं. पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के तहत 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में केवडिया कॉलोनी जाएंगे. पीएम मोदी एकता परेड में भी भाग लेने वाले हैं, इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि पीएम मोदी 1 नवंबर को उत्तर-मध्य गुजरात का चुनावी दौरा भी कर सकते हैं.

पीएम का कार्यक्रम

अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी वडोदरा में रोड शो कर लेप्रोसी ग्राउंड पहुंचेंगे, इसके बाद वो व्यापारियों और उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पीएम निजी उद्यमियों के कार्यक्रम में उनके साथ संवाद भी करने वाले हैं. वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि इस दौरान पीएम गुजरात में रक्षा क्षेत्र में करोड़ों के निवेश करने का ऐलान कर सकते हैं. इसके अलावा 31 अक्टूबर की सुबह वो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को नमन करेंगे और उसी दिन दोपहर में बनासकांठा, इसके बाद वो राद में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. फिर एक नवंबर की सुबह प्रधानमंत्री सचिवालय से मानगढ़ के लिए रवाना होंगे.

शाह का गुजरात दौरा

एक ओर पीएम मोदी गुजरात दौरे पर हैं तो वहीं गुजरात में चुनाव प्रचार करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. गुजरात चुनाव से पहले भाजपा की सौराष्ट्र क्षेत्र की बैठक के बाद बीते दिन अमित शाह ने सोमनाथ मंदिर का दौरा किया था. इसके साथ ही गुजरात में अमित शाह विधानसभा चुनाव में 150 सीट जीतने की रणनीति भी बना रहे हैं और पार्टी के नेताओं के साथ बैठकर कर उनसे इस बारे में सुझाव मांग ले रहे हैं, कहा जा रहा है कि एक नवंबर को गुजरात चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है.

 

भोपाल: क्लोरीन गैस लीक होने से दहशत, एक टन के सिलेंडर को पानी में डालकर किया गया ब्लॉक

T20 World Cup 2022: भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 180 का लक्षय, कोहली और सुर्या के बल्ले ने किया धमाल