Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • PM Narendra Modi Biopic Vivek Oberoi BJP Star Campaigner: पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में मोदी का रोल निभा रहे विवेक ओबेरॉय को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में गुजरात के लिए बनाया स्टार कैंपेनर

PM Narendra Modi Biopic Vivek Oberoi BJP Star Campaigner: पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में मोदी का रोल निभा रहे विवेक ओबेरॉय को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में गुजरात के लिए बनाया स्टार कैंपेनर

PM Narendra Modi Biopic Vivek Oberoi BJP Star Campaigner: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुजरात के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और नेताओं के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक में मोदी की भूमिका निभा रहे एक्टर विवेक ओबेरॉय को भी शामिल किया है. बीजेपी के स्टार कैंपेनर की लिस्ट में विवेक ओबेरॉय का नाम आने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

PM Narendra Modi Biopic Vivek Oberoi BJP Star Campaigner
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2019 19:27:15 IST

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी लोकसभा चुनाव में गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी है. सबसे खास बात ये है कि इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टप विवेक ऑबेरॉय का भी नाम है. यहां बता दूं कि विवेक ऑबेरॉय 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक में नरेंद्र मोदी का रोल निभा रहे हैं. अब गुजरात में बीजेपी के स्टार कैंपेनर की लिस्ट में विवेक ओबेरॉय का नाम आने के बाद सियासी गलियों और सोशल मीडिया पर चर्चा चलने लगी है कि विवेक ओबेरॉय पर बीजेपी की कृपा है.

मालूम हो कि गुजरात की 26 लोकसभा सीटों के लिए आगामी 23 अप्रैल को चुनाव होने हैं. यहां की अहम सीट माने जाने वाली गांधीनगर में खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बीते हफ्ते उन्होंने अहमदाबाद में विजय संकल्प सभा की थी और फिर रोड शो किया था जिसमें एनडीए के प्रमुख नेताओं का जमावड़ा लगा था.

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में जिन स्टार कैंपेनर की लिस्ट जारी की है, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, रामलाल जी, वी. सतीश, शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस, निर्मला सीतारमण, उमा भारती, मुख्तार अब्बास नकवी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हेमा मालिनी, वसुंधरा राजे सिंधिया, भूपेंद्र यादव, ओम प्रकाश माथुर, गुजरात के सीएम विजय भाई रुपाणी, जीतुभाई वघानी, पुरुषोत्तम भाई रुपाला, नितिन भाई पटेल, विवेक ओबेरॉय समेत और कई लोगों के नाम हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=X6sjQG6lp8s

उल्लेखनीय है कि ओमंग कुमार निर्देशित पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक को लेकर खासा हंगामा हुआ है. इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसकाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं जिनमें कहा गया है कि यह फिल्म किसी खास मकसद से बनाई गई है और चुनावी फायदे के लिए अप्रैल में रिलीज की जा रही है. साथ ही इसे चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन भी बताया जा रहा है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर स्टे लगाने से इनकार किया है.

विवेक ऑबेरॉय पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक में नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म पीएम मोदी के संघर्षों पर आधारित है और इसे विवेक ओबेरॉय के पिता सुरेश ओबेरॉय और मशहूर निर्माता संदीप सिंह ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में मनोज जोशी, जरीना बहाब समेत कई अन्य कलाकार दिखेंगे.

IT Department Report on Demonetisation: क्या नोटबंदी की वजह से 88 लाख लोगों की चली गई थी नौकरियां? आयकर विभाग की रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा

PM Narendra Modi Biopic: पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक 5 अप्रैल को नहीं 12 अप्रैल को होगी रिलीज

 

Tags