Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • PM Narendra Modi Haryana Dadri Rally: हरियाणा के दादरी में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस से कहा- चाहें तो थाइलैंड, बैंकॉक से मेरे लिए गालियां इंपोर्ट कर लीजिए लेकिन देश की पीठ में छूरा मत घोंपिए

PM Narendra Modi Haryana Dadri Rally: हरियाणा के दादरी में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस से कहा- चाहें तो थाइलैंड, बैंकॉक से मेरे लिए गालियां इंपोर्ट कर लीजिए लेकिन देश की पीठ में छूरा मत घोंपिए

PM Narendra Modi Haryana Dadri Rally, PM Modi ki Harayana ke Dadri me Rally: हरियाणा के दादरी में रैली के लिए गए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चाहें तो थाइलैंड, बैंकॉक से मेरे लिए गालियां इंपोर्ट कर लीजिए लेकिन देश की पीठ में छूरा मत घोंपिए. दरअसल हाल ही में राहुल गांधी बैंकॉक गए थे. इसी को लेकर पीएम मोदी ने तंज कसा है. उन्होंने पाकिस्तान पर बरसते हुए कहा कि हरियाणा का पानी लंबे समय से पाकिस्तान जा रहा था जिसे वो रोकेंगे और हरियाणा में घरों तक पहुंचाएंगे.

PM Narendra Modi In Haryana
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2019 14:07:56 IST

दादरी. पीएम नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा के चरखी दादरी में रैली की. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं हरियाणा में चुनावी रैलियों के लिए नहीं आता, मैं हरियाणा में बीजेपी के लिए प्रचार नहीं करता, मैं हरियाणा में वोट नहीं मांगता. हरियाणा खुद मुझे बुलाता है. मैं यहां आने से खुद को नहीं रोक सकता. आपने मुझे बहुत प्यार दिया है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के चरखी दादरी में कहा, हमारे लिए इस बार दिवाली दो प्रकार की होगी. एक ‘दीया’ (मिट्टी का दीपक) की दिवाली, और एक ‘कमल’ की दीवाली. हमें इस दिवाली को अपनी बेटियों को समर्पित करना चाहिए और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, क्या हरियाणा के गांव आगे नहीं बढ़े होते तो ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ इतना व्यापक, प्रभावी और फलदायी होता? हरियाणा में हर व्यक्ति कहता है म्हारी छोरियां छोरों से कम है क्या? उन्होंने कहा, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरे हालिया अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान, उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने ‘दंगल’ फिल्म देखी थी जिसमें भारत की बेटियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को दिखाया गया था. यह सुनकर मुझे हरियाणा पर वास्तव में गर्व हुआ. उन्होंने पाकिस्तान पर बरसते हुए हा, हिंदुस्तान और हरियाणा के किसानों के हक का पानी 70 साला तक पाकिस्तान जाता रहा. ये मोदी पानी को रोकेगा और आपके घर तक लाएगा. इस्स पानी पर हक हिंदुस्तान का है, हरियाणा के किसान का है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा, चाहें तो थाइलैंड, बैंकॉक से मेरे लिए गालियां इंपोर्ट कर लीजिए लेकिन देश की पीठ में छूरा मत घोंपिए. उन्होंने ये तंज राहुल गांधी पर कसा है. दरअसल हाल ही में राहुल गांधी बैंकॉक जाकर आए हैं. इसी पर तंज कसते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गालियां भी वहां से इंपोर्ट कर लो लेकिन देश का नुकसान मत करो.

Also read, ये भी पढ़ें: BJP Manifesto Maharashtra Election 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, रखा वीर सावरकर को भारत रत्न देने का प्रस्ताव

Dushyant Chautala Slams BJP: राष्ट्रवाद के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर दुष्यंत चौटाला ने कसा तंज- जितने जवान हरियाणा से शहीद हुए उतने तो गुजरात से सेना में भर्ती भी नहीं हुए

Alka Lamba on Manohar Lal Khattar Statement: मनोहर लाल खट्टर ने सोनिया गांधी की तुलना मरी हुई चुहिया से की तो कांग्रेस की अल्का लांबा ने कहा- औरतों के प्रति नीच सोच रखते हैं संघी

Delhi NCR Diwali Parali Pollution NGT: दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से पहले प्रदूषण पर एनजीटी की फटकार, पराली जलाने पर पंजाब, हरियाणा से पूछा क्या है प्लान

Tags