Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • PM Narendra Modi in Nanded: नांदेड़ में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- टाइटैनिक की तरह डूब रही कांग्रेस, एनसीपी को भी डुबा रही

PM Narendra Modi in Nanded: नांदेड़ में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- टाइटैनिक की तरह डूब रही कांग्रेस, एनसीपी को भी डुबा रही

PM Narendra Modi in Nanded: लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए सभी राजनीतिक मतदाताओं के लुभाने के लिए अपनी-अपनी ताकत झोंक रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कांग्रेस और एनसीपी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस टाइटैनिक जहाज की तरह है जो एनसीपी को भी डुबा देगा.

PM Narendra Modi in Nanded
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2019 23:11:08 IST

नांदेड़. लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए सभी राजनीतिक दल इन दिनों अपना प्रचार जोर शोर से कर रहे हैं. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस और एनसीपी पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत टाइटैनिक जहाज की तरह है, ये हर एक नए दिन के साथ डूबती ही जा रही है. कांग्रेस के साथ जो-जो इस जहाज में बैठा था वो एनसीपी की तरह या तो खुद भी डूब रहा है या उठ उठ कर के बस जान बचाने के लिए भाग रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने माइक्रोस्कोप के जरिए एक सीट खोजी है जहां पर वह बीजेपी का मुकाबला कर सकें, उस सीट पर देश की मेजॉरिटी माइरॉरिटी में है. पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढकोसला पत्र करार दिया.

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके घोषणा पत्र में एक बार भी मध्यम वर्ग शब्द नहीं है इसलिए कांग्रस से सावधान रहने की जरुरत है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी जब भी संकट में आती है वह झूठे वादों का पिटारा खोल देती है और बाद में गजनी बन जाती है.

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के जो हालात है वो चाहे आतंकवाद हो या नक्सलवाद ये आग कांग्रेस की लगाई हुई है और एनडीए की सरकार उसे बुझाने में जुटी है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आतंकवाद ही नहीं बल्कि भ्रष्टाचार को पालने पोसने वाली कांग्रेस ही रही है. उन्होंने कहा की कांग्रेस को दलाली पसंद है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नांदेड़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट प्रताप पाटिल चिखलीकर के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे. प्रताप पाटिल चिखलीकर कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक चव्हाण के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को कांग्रेस के खिलाफ मुंह की खानी पड़ी थी. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने तब बीजेपी के प्रत्याशी दिगंबर बापूजी पाटिल को शिकस्त दी थी.

Rahul Gandhi on Lal krishna Advani: राहुल गांधी बोले- बीजेपी ने स्टेज से लात मारकर लाल कृष्ण आडवाणी को उतारा, भड़कीं सुषमा स्वराज ने कहा- जुबान संभाल के

Lok sabha 2019 Elections: चुनाव आयोग का राजनीतिक दलों को फरमान- वोटिंग से पहले अखबार में न छपे किसी पार्टी का विज्ञापन

Tags