Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने पीटीआई चीफ इमरान खान को फोन कर पाकिस्तान चुनाव में जीत की बधाई दी

पीएम नरेंद्र मोदी ने पीटीआई चीफ इमरान खान को फोन कर पाकिस्तान चुनाव में जीत की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के भावी पीएम इमरान खान को असेंबली इलेक्शन में जीत की बधाई दी है. पीएम मोदी ने इमरान को फोन पर बधाई दी है. पीएम मोदी का यह फोन कॉल दोनों देशों के रिश्तों में सुधार का संकेत माना जा रहा है. पाकिस्तान असेंबली इलेक्शन 2018 में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

Pm narendra modi Congratulate Imran Khan
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2018 22:27:46 IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान में तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) चीफ इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता तैयार है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर इमरान खान को पाकिस्तान चुनाव में जीत की बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान के भावी पीएम को बधाई दिए जाने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में दोनों देशों के रिश्तों में सुधार हो सकता है.

बता दें कि पाकिस्तान की 272 सीटों में से पीटीआई ने 116 सीटों पर जीत दर्ज की है. इमरान खान को पाकिस्तान का पीएम बनने के लिए छोटी पार्टियों से गठबंधन करना पड़ेगा. पाकिस्तान असेबंली में कुल 342 सीटें हैं जिनमें से 272 सीटों पर प्रत्यक्ष रूप से चुनाव होता है और 60 सीटें महिलाओं और गैर मुस्लिम समुदाय के लिए रिजर्व हैं. प्रधानमंत्री बनने के लिए 136 सांसदों का समर्थन होना आवश्यक है.  

पूर्व क्रिकेटर इमरान खान लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रहे हैं. इस बार हुए आम चुनावों में उनकी पार्टी पीटीआई ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की है. इमरान खान का पीएम बनने का रास्ता साफ है लेकिन उन्हें कुछ पार्टियों से समर्थन लेना पड़ेगा. माना जा रहा है कि 11 अगस्त को वे पीएम पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में टीम इंडिया के भी कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को न्यौता मिल सकता है. 

इमरान खान ने चुनावी नतीजे आने के बाद 26 जुलाई को टीवी के जरिए आवाम को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते मजबूत करने की इच्छा जताई थी. हालांकि मीडिया के रुख पर निराशा जताते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें भारतीय मीडिया में विलेन की तरह पेश किया गया. इमरान खान ने पाकिस्तान की अंदरूनी दिक्कतों पर बात करते हुए चीन और अमेरिका के साथ भी रिश्ते सुधारने की बात कही थी. 

पाकिस्तान चुनाव नतीजों में पीटीआई की जीत के बाद भी भावी पीएम इमरान खान की बोलती क्यों बंद है ?

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस से पहले 11 अगस्त को शपथ लेंगे नए प्रधानमंत्री इमरान खान, बहुमत को जोड़-तोड़ जारी

https://www.youtube.com/watch?v=BLGaPOJG5V0&feature=youtu.be

Tags