Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • PM Narendra Modi On Mann ki Baat Radio Program: मन की बात में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- प्लास्टिक के खिलाफ करेंगे जन आंदोलन, पर्यावरण का रखें खयाल

PM Narendra Modi On Mann ki Baat Radio Program: मन की बात में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- प्लास्टिक के खिलाफ करेंगे जन आंदोलन, पर्यावरण का रखें खयाल

PM Narendra Modi on Mann ki Baat: पीएम मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया. रेडियो संबोधन मन की बात में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए एक आंदोलन शुरू करने का आग्रह किया. 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने से पहले पीए मोदी ने प्लास्टिक के खतरे से निपटने के लिए एक जन आंदोलन शुरू करने की अपील की. मोदी ने कहा, "मैं सभी से अपील करता हूं कि इस साल की गांधी जयंती को भारत माता को प्लास्टिक मुक्त करके मनाएं"

PM Modi Diwali Mann Ki Baat
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2019 12:33:26 IST

नई दिल्ली. PM Narendra Modi on Mann ki Baat: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया. महात्मा गांधी की आगामी 150वीं जयंती पर ध्यान केंद्रित करते हुए, पीएम मोदी ने लोगों को स्वच्छता अभियान में भाग लेने और प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा.

पीएम मोदी ने अपने मैन वर्सेज वाइल्ड एपिसोड में बेयर ग्रिल्स से साथ अपने संवाद को लेकर खुलासा किया. उन्होंने कहा कि इसमें कोई रहस्य नहीं है. सच्चाई तो यह है कि बेयर ग्रिल्स के साथ बातचीत में टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया गया, जब मैं कुछ भी बोलता था तो तुरंत ही अंग्रेजी में उसका अनुवाद होता था. ग्रिल्स ने कान में एक उपकरण लगाया हुआ था जिससे ये सब हो रहा था.

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि आज, जागरूकता के आभाव में, कुपोषण से ग़रीब भी, और संपन्न भी, दोनों ही तरह के परिवार प्रभावित हैं. पूरे देश में सितम्बर महीना पोषण अभियान के रूप में मनाया जाएगा. हमारी संस्कृति में अन्न की बहुत अधिक महिमा रही है. संतुलित और पोषक भोजन हम सभी के लिए जरुरी है.

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि सत्य के साथ गांधीजी का जितना अटूट नाता रहा है, सेवा के साथ भी गांधी का उतना ही अनन्य अटूट नाता रहा है. उन्होंने ना केवल सेवा पर बल दिया बल्कि उसके साथ जुड़े आत्म-सुख पर भी जोर दिया. ये मेरा बहुत ही सौभाग्य रहा है, कि मुझे, पूज्य महात्मा गाधी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जगहों पर जाकर के नमन करने का अवसर मिला है.

C DAC Common Admission Test 2019 Rank Card: सी डीएसी कॉमन एडमिशन टेस्ट सीएटी 2019 रैंक कार्ड आज होंगे जारी, www.cdac.in से करें डाउनलोड

PM Narendra Modi in Beharin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहरीन में भारतीय समुदाय को किया संबोधित, अरुण जेटली के निधन पर भावुक होकर पीएम बोले- मेरा दोस्त, मेरा भाई चला गया

Tags