Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • PM Narendra Modi Rally in Patan: गुजरात के पाटन में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- पाकिस्तान अगर अभिनंदन वर्तमान को नहीं लौटाता तो वह कत्ल की रात होती

PM Narendra Modi Rally in Patan: गुजरात के पाटन में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- पाकिस्तान अगर अभिनंदन वर्तमान को नहीं लौटाता तो वह कत्ल की रात होती

PM Narendra Modi Rally in Patan: गुजरात के पाटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जब पाकिस्तान ने वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान को पकड़ लिया तो मैंने उनसे कहा था कि अगर उसे कुछ भी हुआ तो छोड़ूंगा नहीं. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान उस दिन अभिनंदन को नहीं लौटाता तो वह पाकिस्तान के लिए कत्ल की रात होती. पीएम ने गुजरात की जनता से सभी 26 लोकसभा सीट बीजेपी को देने का भी अनुरोध किया.

lok sabha 2019 elections
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2019 12:45:13 IST

पाटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के पाटन में एक जनसभा को संबोधित किया. भाषण के दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तानी एफ 16 लड़ाकू विमान मार गिराने वाले भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान का जिक्र किया. पीएम ने कहा, जब अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया तो मैंने (पाकिस्तान से) कहा था कि अगर हमारे पायलट को कुछ हुआ तो मैं तुम्हें छोड़ूंगा नहीं. अगर हमारा पायलट नहीं लौटता तो वह कत्ल की रात होती. 

पीएम ने कहा, हमने पाकिस्तान का विमान मार गिराया. हमारे पायलट को पाक ने पकड़ लिया. हमने कहा कि अगर पायलट को एक खरोंच भी आई तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे. पीएम ने कहा, चुनाव के कारण विरोधी हाय-तौबा मचाकर एयरस्ट्राइक का सबूत मांगने लगे. लेकिन लोगों द्वारा विरोध किए जाने के बाद उनकी बोलती बंद हो गई.

पीएम ने गुजरात की जनता से 2019 चुनाव में सभी 26 लोकसभा सीट बीजेपी को देने की अपील की. उन्होंने कहा, यह मेरे गृह प्रदेश के लोगों की जिम्मेदारी है कि वह अपने माटी के लाल का ख्याल रखें और गुजरात की सभी 26 सीटें हमें दे दें. उन्होंने कहा, मेरी सरकार दोबारा सत्ता में आएगी लेकिन अगर गुजरात से बीजेपी को 26 सीट न मिलीं तो 23 मई को टीवी चैनलों पर डिबेट चलेगी कि ऐसा कैसे हो गया.पीएम ने आगे कहा कि इस साल जो कुंभ मेला हुआ, उससे साफ लोगों ने पहले कभी नहीं देखा. साल 2022 तक हमारा मकसद सभी को उनका घर मुहैया कराना है. आपका हर वोट मोदी के खाते में जाएगा. उन्होंने कहा, चाहे प्रधानमंत्री की कुर्सी रहे या न रहे लेकिन मैंने तय कर लिया है कि या तो मैं जिंदा रहूंगा या आतंकवादी.

शनिवार को पीएम मोदी ने बिहार के अररिया में विरोधियों पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि एक तरफ वोटभक्ति की राजनीति है और दूसरी ओर देशभक्ति की. उन्होंने कहा, आज भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग को भारत माता की जय बोलने में पेट में दर्द हो जाता है. बिना किसी का नाम लिए पीएम ने कहा कि जब भोग और परिवार का विकास ही मकसद बन जाता है तो कलह नजर आता है. यह बिहार में साफ दिखाई दे रहा है. पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में लालू यादव के परिवार में चल रही कलह पर तंज कसा. उन्होंने कहा, जिस पार्टी ने लगातार 15 वर्षों तक कानून एवं व्यवस्था तो ताक पर रखा. आज उसके नेता संविधान को बचाने की वकालत कर रहे हैं.

Sadhvi Pragya on Babri Masjid: हेमंत करकरे के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने फिर दिया विवादित बयान, बोलीं- बाबरी मस्जिद तोड़ी, अब राम मंदिर बनाएंगे

EC Observer on Bengal: चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक ने कहा, ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में 15 साल पुराने बिहार जैसे हालात

Tags