नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर दी है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने शनिवार को अप्रैल-मई के लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों को चुना था. भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की. पहली लिस्ट में 182 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने गढ़ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे.
बता दें, उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने से पहले भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की कई बार बैठक कर चुकी थी. बुधवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रमुख अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए चार घंटे से अधिक समय तक बैठक करते रहे.
इसके अलावा भाजपा ने एक बड़ा फैसला लिया था कि वह छत्तीसगढ़ के अपने सभी 10 अयोग्य सांसदों को छोड़ देंगे और उन्हें लोकसभा चुनाव में नए चेहरों के साथ बदल देंगे. पार्टी के फैसले का मतलब है कि केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साईं और सात बार लोकसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश बैस को चुनाव मैदान में नहीं उतारा जाएगा.