Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • PM Narendra Modi Varanasi Nomination: आज वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पर्चा भरेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सीएम योगी, राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद

PM Narendra Modi Varanasi Nomination: आज वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पर्चा भरेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सीएम योगी, राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद

PM Narendra Modi Varanasi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. इससे पहले शुक्रवार सुबह उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बातचीत की. सुबह 11 बजे पीएम मोदी काल भैरव मंदिर जाकर काल भैरव के दर्शन करेंगे. इसके बाद 11:30 बजे वह लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार समेत 6 राज्यों के सीएम, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और उद्धव ठाकरे, रामविलास पासवान और प्रकाश सिंह बादल जैसे सीनियर एनडीए नेता भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के नामांकन से जुड़ी पल-पल की जानकारी हम आपको बताएंगे.

PM-Narendra-Modi-Varanasi-Nomination, amit shah, yogi aditynath, rajnath singh roadshow banaras
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2019 09:19:50 IST

नई दिल्लीः PM Narendra Modi Varanasi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. इस मौके पर एनडीए के बड़े नेताओं का वाराणसी में जमावड़ा लगा हुआ है जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीताश कुमार, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, शिरोमणी अकाली दल चीफ प्रकाश सिंह बादल, लोजपा चीफ राम विलास पासवान, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत अन्य प्रमुख हैं.

सुबह 11:30 वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 11:00 बजे के करीब काल भैरव मंदिर जाकर काल भैरव का दर्शन करेंगे. उससे पहले उन्होंने शुक्रवार सुबह 9 बजे बनारस के बूथ स्तर के बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बातचीत की. इस दौरान अमित शाह समेत एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद थे. बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने भी कभी बूथ कार्यकर्ता के तौर पर काम किया था और दीवारों पर पोस्टर चिपकाए थे. उन्होंने कहा कि बूथ कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें. 

पीएम मोदी वाराणसी से दूसरी बार लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कर रहे हैं. पिछली बार उन्होंने वाराणसी सीट से जीत दर्ज की थी और पिछले लोकसभा चुनाव में वाराणसी सबसे हॉट सीट थी. वाराणसी के साथ ही पीएम मोदी ने गुजराते के वडोदरा में भी जीत दर्ज की थी.

बीजेपी सूत्रों ने बताया है कि पीएम मोदी के वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करते समय 6 एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे. यहां बता दूं कि पीएम मोदी बीते 2 दिनों से वाराणसी में ही हैं. गुरुवार को उन्होंने वाराणसी में 7 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और फिर शाम को गंगा आरती में शामिल हुए.

पीएम मोदी ने गुरुवार को बनारस की जनता को संबोधित करते हुए कहा- 5 साल पहले जब मैंने काशी की धरती पर कदम रखा था, तब मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है. मैया ने ऐसा दुलार दिया. काशी के बहन-भाइयों ने इतना प्यार दिया कि बनारस के फक्कड़पन में ये फकीर भी रम गया. काशी ने मुझे सिर्फ सांसद नहीं, बल्कि पीएम बनने का भी आशीर्वाद दिया और मुझे 130 करोड़ भारतीयों के विश्वास की ताकत दी.

मालूम हो कि वाराणसी इस बार भी लोकसभा चुनाव के लिए हॉट सीट है जहां से कांग्रेस ने दिग्गज नेता अजय राय को चुनावी मैदान में उतारा है. सेना के जवान तेज बहादुर राय भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किस्मत आजमा रहे हैं.  

PM Narendra Modi Varanasi Nomination: वाराणसी में रोड शो, गंगा आरती करके नामांकन से पहले बोले पीएम नरेंद्र मोदी- काशी का कर्जदार हूं

Priyanka Gandhi Will not Contest from Varanasi: प्रियंका गांधी नहीं अजय राय होंगे पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार

 

Tags