Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • PM Narendra Modi West Bengal Rally Speech: पीएम नरेंद्र मोदी का आरोप- पश्चिम बंगाल की स्पीड ब्रेकर ममता बनर्जी ने चक्रवाती तूफान फोनी पर भी की राजनीति

PM Narendra Modi West Bengal Rally Speech: पीएम नरेंद्र मोदी का आरोप- पश्चिम बंगाल की स्पीड ब्रेकर ममता बनर्जी ने चक्रवाती तूफान फोनी पर भी की राजनीति

PM Narendra Modi West Bengal Rally Speech: पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के तमलूक में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस चक्रवात में भी राजनीति करने की भरपूर कोशिश की है. चक्रवात के समय मैंने ममता दीदी से फोन पर बात करने की कोशिश की थी, लेकिन दीदी का अहंकार इतना ज्यादा है कि उन्होंने बात नहीं की.

PM Modi in Tamluk,West Bengal
inkhbar News
  • Last Updated: May 6, 2019 13:51:01 IST

कोलकाता. PM Modi in Tamluk,West Bengal: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के तमलूक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दीदी ने चक्रवाती तूफान फोनी पर भी राजनीति खेलने की कोशिश की है. मैंने ममता दीदी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका अहंकार ऐसा है कि उन्होंने मुझसे बात करने से इनकार कर दिया, मैंने फिर से कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं इंतजार करता रहा कि शायद दीदी वापस फोन करे, लेकिन उन्होंने फोन नहीं किया. मैं पश्चिम बंगाल के लोगों की चिंता में था इसलिए मैंने दोबारा फोन किया, लेकिन दीदी ने दूसरी बार भी बात नहीं की. उन्होने कहा कि दीदी की इस राजनीति के बीच, मैं पश्चिम बंगाल के लोगों को फिर भरोसा देता हूं कि केंद्र सरकार पूरी शक्ति से पश्चिम बंगाल की जनता के साथ खड़ी है और राहत के काम में राज्य सरकार का हर तरह से सहयोग कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा ट्रिपल T टैक्स से परिचित है. ये ट्रिपल T टैक्स है – तृणमूल तोलाबाजी टैक्स है. कॉलेज में एडमिशन हो, टीचर की भर्ती हो या ट्रांसफर हो लोग बताते हैं कि सब जगह तृणमूल तोलाबाजी टैक्स लगता है. उन्होंने आगे कहा कि जगाई-मथाई, सिंडिकेट और ट्रिपल T इस कल्चर को चुनौती देने वाला आज तक कोई नहीं था  इसलिए बंगाल की परंपरा और महान संस्कृति से खिलवाड़ करने की छूट इनको मिल गई, लेकिन अब ऐसा नहीं है. भाजपा सामान्य जन की, गरीब की, किसान की, कामगार की, बेटियों की और युवाओं की आवाज बनकर खड़ी है.

Prakash Javdekar on West Bengal Violence: महिला का आरोप अमेठी में जबरदस्ती कांग्रेस को दिलवाया वोट, पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा, भाजपा नेता भड़के

PM Narendra Modi remarks Manmohan Singh as Night Watchman: राजीव गांधी को करप्ट नंबर-1 बताने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह को बताया वफादार नाइट वॉचमैन

Tags