Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Praan Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखते-देखते भाजपा नेता को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

Praan Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखते-देखते भाजपा नेता को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

अयोध्या/लखनऊ: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह का लाइव प्रसारण देखते श्रीगंगानगर में सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कर्मचारी नेता चिरंजीलाल यादव का देहावसान हो गया. बीजेपी नेता पुरानी आबादी के थर्ड ब्लॉक स्थित अपने आवास पर लाइव प्रसारण टीवी पर देख रहे थे तभी 82 वर्षीय चिरंजीलाल यादव […]

Ram mandir Pran Pratistha
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2024 11:49:21 IST

अयोध्या/लखनऊ: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह का लाइव प्रसारण देखते श्रीगंगानगर में सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कर्मचारी नेता चिरंजीलाल यादव का देहावसान हो गया. बीजेपी नेता पुरानी आबादी के थर्ड ब्लॉक स्थित अपने आवास पर लाइव प्रसारण टीवी पर देख रहे थे तभी 82 वर्षीय चिरंजीलाल यादव के सीने में अचानक तकलीफ हुई. वहीं दिल का दौरा पड़ने से चिरंजीलाल यादव की मौत हो गई. चिरंजीलाल यादव सरकारी सेवा में रहते सरकारी कर्मचारियों के एक संगठन के जिला अध्यक्ष रहे, वहीं बाद में प्रदेश उपाध्यक्ष वह लंबे समय तक रहे।

बीजेपी संगठन में कई बड़े पदों पर रहे चिरंजीलाल

रिपोर्ट के मुताबिक सेवानिवृत्ति के पश्चात चिरंजीलाल यादव बीजेपी से जुड़कर राजनीति में सक्रिय हुए. वह बीजेपी नगर मंडल के अध्यक्ष और बीजेपी के जिला सचिव भी रहे. चिरंजीलाल यादव अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं और उनका अंतिम संस्कार आज पदमपुर रोड स्थित श्री कल्याण भूमि में किया जाएगा।

बीजेपी नेताओं ने जताया दुख

चिरंजीलाल यादव के निधन पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रतन गणेशगढ़िया और जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह तथा अन्य कई भाजपा नेताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. वहीं रतन गणेशगढ़िया ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि चिरंजीलाल उनके पारिवारिक सदस्य के रूप में थे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन