Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Punjab Elections 2022: चुनाव प्रचार खत्म होने के कुछ घंटे पहले कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणापत्र

Punjab Elections 2022: चुनाव प्रचार खत्म होने के कुछ घंटे पहले कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणापत्र

तरुणी गांधी Punjab Elections 2022: चंडीगढ़, Punjab Elections 2022:  चुनाव प्रचार खत्म होने के चंद घंटे पहले ही कांग्रेस ने शुक्रवार को पंजाब के लिए अपना 13 सूत्रीय घोषणापत्र जारी कर दिया. इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने पंजाब की जनता से कई बड़े वादे किए हैं। कांग्रेस ने घोषणापत्र में सरकार बनते ही एक […]

Punjab Elections 2022
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2022 20:39:54 IST

तरुणी गांधी

Punjab Elections 2022:

चंडीगढ़, Punjab Elections 2022:  चुनाव प्रचार खत्म होने के चंद घंटे पहले ही कांग्रेस ने शुक्रवार को पंजाब के लिए अपना 13 सूत्रीय घोषणापत्र जारी कर दिया. इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने पंजाब की जनता से कई बड़े वादे किए हैं। कांग्रेस ने घोषणापत्र में सरकार बनते ही एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। इसके अलावा पार्टी ने केबल के एकाधिकार को तोड़ने, मुफ्त सिलेंडर देने, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने का भी वादा किया है. चंडीगढ़ में घोषणापत्र के विमोचन के दौरान मंच पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, प्रभारी हरीश चौधरी और पवन खेड़ा मौजूद थे.

पहले हस्ताक्षर से एक लाख नौकरियों का वादा

घोषणापत्र जारी करते हुए सीएम चन्नी ने कहा, ‘पहले हस्ताक्षर से एक लाख नौकरियां दूंगा. कांग्रेस ने पांच साल में पांच लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। सीएम चन्नी ने इस मौके पर यह भी कहा कि वह हर कर्मचारी को सुनिश्चित करेंगे. सीमा पार से ड्रोन, ड्रग्स के सवाल पर चन्नी ने कहा, ”यह सब पंजाब को चुनाव में डराने के लिए किया जा रहा है.”

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह 13 सूत्री एजेंडा है, जो बाबा नानक से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि हमारा अभियान एक सकारात्मक अभियान है. हम लोगों को बता रहे हैं कि हम पंजाब के लिए क्या करने जा रहे हैं। पेड़ का फल निकल आया है और हम लोगों को फल खिलाना चाहते हैं।

कांग्रेस ने क्या वादे किए हैं?

केबल के एकाधिकार को तोड़ने से केबल की दर 400 से 200 हो जाएगी।
1100 रुपये प्रति माह और महिलाओं को एक साल में आठ सिलेंडर मुफ्त।
सरकार बनते ही एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिल जाएगी। पांच साल में पांच लाख लोगों को रोजगार।
बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाकर 3100 की जाएगी
हर कच्चे घर को पक्का कर देंगे।
सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा देंगे और सरकारी स्कूलों को निजी से बेहतर बनाएंगे।
निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा देंगे।
तिलहन, मक्का और दलहन की पूरी फसल सरकार खरीदेगी।
12वीं पास करने वाली लड़कियों को 20 हजार और कंप्यूटर दिए जाएंगे।
मनरेगा के तहत 150 दिन की मजदूरी दी जाएगी और दैनिक मजदूरी 350 से कम नहीं होगी।
स्टार्ट अप को 2 लाख से 12 लाख तक का ब्याज मुक्त कर्ज देगा।
घरेलू और लघु उद्योगों के लिए 2 से 12 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण.
खत्म करेंगे इंस्पेक्टर राज.
आपके दरवाजे पर सरकार।

सरकारी दस्तावेजों की डोर स्टेप डिलीवरी: चन्नी सरकार आपके दरवाजे पर

घोषणापत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा, “पंजाब के लोग कृष्ण का आशीर्वाद लेंगे, मैं सुदामा के रूप में सेवा करूंगा।” इस दौरान उन्होंने कहा कि सिद्धू का पंजाब मॉडल लागू किया जाएगा. सीएम ने कहा कि सभी के लिए मुफ्त शिक्षा प्राप्त करना मेरी प्राथमिकता होगी, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ अगड़ी जाति के गरीबों के लिए छात्रवृत्ति शुरू की जाएगी. सीएम ने कहा कि 6 महीने में पंजाब में कोई कच्चा घर नहीं होगा.

 

यह भी पढ़ें:

Noida Fire: नोएडा के स्पा सेंटर में भीषण आग 2 की दर्दनाक मौत

Russia Terrified by the Solidarity of Western Countries, Withdrawal of Troops : पश्चिमी देशों की एकजुटा से घबराया रूस, सैनिकों की वापसी