Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कश्मीरी पंडित की हत्या पर भाजपा नेता ने पीएम मोदी से पूछा सवाल

कश्मीरी पंडित की हत्या पर भाजपा नेता ने पीएम मोदी से पूछा सवाल

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एक कश्मीरी पंडित की आतंकियों द्वारा हत्या के बाद घाटी में जबरदस्त विरोध हो रहा है. इस बीच, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस हत्या पर मोदी सरकार पर ही सवाल उठाए हैं. भाजपा नेता ने ट्वीट कर कहा कि ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. स्वामी […]

subramanian swamy on modi
inkhbar News
  • Last Updated: May 13, 2022 16:48:25 IST

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एक कश्मीरी पंडित की आतंकियों द्वारा हत्या के बाद घाटी में जबरदस्त विरोध हो रहा है. इस बीच, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस हत्या पर मोदी सरकार पर ही सवाल उठाए हैं. भाजपा नेता ने ट्वीट कर कहा कि ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. स्वामी ने कहा कि पीएम हमेशा सिर्फ जम्मू ही क्यों जातें है उन्हें तुरंत श्रीनगर भी जाना चाहिए. राहुल भट्ट का अंतिम संस्कार आज जम्मू के बनतालाब में किया जाना है.

क्यों पीएम मोदी सिर्फ जम्मू ही जाते हैं ?

स्वामी ने ट्वीट कर कहा, ‘इस्लामी आतंकवादियों द्वारा राहुल भट्ट की हत्या को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए, जैसा कि इस समय मोदी सरकार कर रही है. हिंदुत्व की बात करने का क्या फायदा जब सरकार डरपोक है और इसका कोई जवाब नहीं देती, क्यों पीएम मोदी सिर्फ जम्मू ही जाते हैं. पीएम मोदी को तुरंत श्रीनगर जाना चाहिए.’

दफ्तर में घुसकर की हत्या

राहुल भट्ट एक कश्मीरी पंडित बताए जा रहे हैं जो लंबे समय से राजस्व विभाग में काम कर रहे थे. गुरुवार को आतंकियों ने सरेआम तहसील दफ्तर में घुसकर उनपर गोलियां दाग दी. फिलहाल, सेना ने आतंकियों को ढूंढने के लिए इलाके में अपना तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. सेना की पूरी कोशिश है कि उन आतंकियों को जल्द पकड़ा जाए.

राहुल भट्ट की पत्नी ने बयां किया दर्द

राहुल की पत्नी ने बताया कि उनके पति की तैनाती पहले बड़गांव डीसी ऑफिस में थी. 2 साल पहले उनका ट्रांसफर चाडूरा में कर दिया गया. हालांकि राहुल लगातार ट्रांसफर करने की बात कर रहे थे लेकिन डीसी बड़गांव और एसीआर ने इसे नहीं माना। मीनाक्षी ने बताया कि जब कश्मीर में 2 टीचर्स की हत्या हुई थी इसके बाद भी राहुल ने सुरक्षा का हवाला देते हुए ट्रांसफर की बात कही लेकिन कुछ नहीं हुआ.

कांग्रेस ने साधा निशाना

इस हमले के बाद एक बार फिर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता अश्विनी हांडा ने जोर देकर कहा है कि केंद्र सरकार घाटी में कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है. कश्मीरी पंडितों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने कोई सुरक्षा नहीं दी जा रही.

 

कांग्रेस चिंतन शिविर: 5 साल काम करने पर मिलेगा टिकट, एकमत से पास हुआ प्रस्ताव