Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Rahul Gandhi Attacks Narendra Modi Govt: राजस्थान में भाजपा पर बरसे कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कहा- नरेंद्र मोदी सरकार में भारत बना रेप कैपिटल ऑफ वर्ल्ड

Rahul Gandhi Attacks Narendra Modi Govt: राजस्थान में भाजपा पर बरसे कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कहा- नरेंद्र मोदी सरकार में भारत बना रेप कैपिटल ऑफ वर्ल्ड

Rahul Gandhi Attacks Narendra Modi Govt: जयपुर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में दुनिया की नजरों में भारत रेप कैपिटल बन गया है.

Rahul Gandhi Attacks Narendra Modi Govt:
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2020 15:18:11 IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन इसके उलट पिछले साल 1 करोड़ युवाओं ने अपनी नौकरी खो दी. राहुल गांधी ने आगे कहा कि जहां भी पीएम मोदी जाते हैं सीएए- एनआरसी के मुद्दे पर बात करते हैं लेकिन सबसे बड़ी परेशानी बेरोजगारी पर एक शब्द नहीं बोलते.

जयपुर में कांग्रेस की आक्रोश रैली में लोगों को संबोधित कर रहे राहुल गांधी ने आगे कहा कि पहले हम चीन से भारत की तुलना करते थे लेकिन दुखद है अब हम पीछे छूट गए हैं. जबकि पूरी दुनिया जानती है कि सिर्फ भारत का युवा ही चीन की टक्कर ले सकते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी ने कहा कि पहले विश्व में भारत को भाईचारा, एकता और प्रेम वाला देश कहा जाता था जबकि पाकिस्तान अपनी नफरत की वजह से जाना जाता था. लेकिन अब नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत की तस्वीर बिगाड़ दी है. दुनिया में आज भारत रेप कैपिटल माना जाने लगा है.

Arvind Kejriwal On Shaheen Bagh Protest: अरविंद केजरीवाल ने कहा, शाहीन बाग का रास्ता बंद होने से दिल्ली वालों को दिक्कत, रास्ता खुलवाए बीजेपी

Parvesh Verma controversial statement: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी आपके घरों में घुसकर आपकी बहन-बेटियों का बलात्कार करेंगे इसलिए बीजेपी को वोट करें, प्रवेश वर्मा का विवादित बयान

Tags