कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने आज कांग्रेस के नए प्रतीक चिन्ह (Logo) और नए झंडे का अनावरण किया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की विचारधारा भाजपा-आरएसएस के बिल्कुल विपरीत है और दो विचारधाराओं में से केवल एक ही देश पर शासन कर सकती है, वो अन्य विचारधाराओं के साथ समझौता कर सकते हैं लेकिन आरएसएस-बीजेपी की विचारधारा से कत्तई नहीं. उन्होंने BJP-RSS पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वे फर्जी हिंदू हैं जो अपने फायदे के लिए धर्म का इस्तेमाल करते हैं, साथ में सवाल भी किया कि नाथूराम गोडसे ने हिंदू धर्म को जीने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को क्यों मारा?