Rahul Gandhi on Varun Gandhi: अपने चचेरे भाई और बीजेपी सांसद वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर राहुल गांधी ने ये दिया जवाब
Rahul Gandhi on Varun Gandhi: अपने चचेरे भाई और बीजेपी सांसद वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर राहुल गांधी ने ये दिया जवाब
Rahul Gandhi on Varun Gandhi: प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री के बाद सियासी हलकों में एक और खबर आग की तरह फैल रही है कि बीजेपी सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चचेरे भाई वरुण गांधी भी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. दरअसल, वरुण गांधी को बीजेपी में तरजीह नहीं दी जा रही है. हालांकि जब राहुल गांधी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह की किसी खबर की जानकारी नहीं है.
नई दिल्लीः इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गलियों में जबरदस्त उलटफेर देखने को मिल रहा है और राजनीति में नए लोगो की एंट्री भी हो रही है. दो दिन पहले कांग्रेस पार्टी में प्रियंका गांधी की ऑफिशियल एंट्री होने और उन्हें पार्टी महासचिव बनाए जाने के बाद कई लोग इसे कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक बता रहे हैं, वहीं सियासी गलियारों में इस तरह की खबरें भी चल रही हैं कि बीजेपी नेता और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चचेरे भाई वरुण गांधी कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं. हालांकि, इस तरह की खबरों के बारे में जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह के अटकलों की जानकारी नहीं है.
दरअसल, राहुल गांधी के चचेरे भाई और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी अक्सर बीजेपी की नीतियों की आलोचना करते रहते हैं. बीजेपी की विचारधारा से अपना अलग स्टैड रखते हैं. इसलिए कई मौकों पर इस तरह की अटकलें चली हैं कि वरुण गांधी कांग्रेस से जुड़ सकते हैं.
वरुण गांधी ने अक्सर इन अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है और कहा है कि बीजेपी छोड़ने और कांग्रेस जॉइन करने का उनका कोई इरादा नहीं है. यूपी के सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद वरुण की बीते कुछ वर्षों से बीजेपी में भी पूछ नहीं हो रही है. वरुण भी बीजेपी के कार्यक्रमों में नहीं दिखते हैं.
शुक्रवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में पार्टी के एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पत्रकारों ने सवाल किया कि सुना है कि आपके चचेरे भाई वरुण गांधी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं और वर्षों बाद नेहरु फैमिली के दो विरोधी गुट एक साथ हो सकते हैं, इसपर राहुल ने कहा कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है.