Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Rahul Gandhi Popular than Narendra Modi: लोकप्रियता में नरेंद्र मोदी के बराबर राहुल गांधी ! गोवा के इतने लोग चाहते हैं कांग्रेस चीफ बनें पीएम

Rahul Gandhi Popular than Narendra Modi: लोकप्रियता में नरेंद्र मोदी के बराबर राहुल गांधी ! गोवा के इतने लोग चाहते हैं कांग्रेस चीफ बनें पीएम

Rahul Gandhi Popular than Narendra Modi: लोकसभा चुनाव में कुछ महीने बाकी हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने आम चुनाव के लिए कमर कस ली है. देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा ये प्रश्न आम जनता के मानस में कौंध रहा है. जहां तक पीएम बनने के रेस की बात है तो नरेंद्र मोदी और राहुल के बीच सीधा मुकाबला है. हाल ही में गोवा में हुए एक सर्वे के मुताबिक गोवा में 41 फीसदी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं वहीं राहुल को 40 फीसदी लोग पीएम की कुर्सी पर आसीन होते देखना चाहते हैं.

Rahul Gandhi Popular than Narendra Modi: Congress chief Rahul Gandhi can beat PM Narendra Modi on account of popularity in Goa
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2019 18:22:37 IST

नई दिल्ली. साल 2019 का जनवरी महीना करीब आधे से ज्यादा का सफर तय कर चुका है. इस शुरुआती साल के जैसे-जैसे दिन बीतते चले जा रहे हैं वैसे वैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है. इस लोकसभा चुनाव को देखते हुए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सहित कई क्षेत्रीय दलों ने कमर कस ली है. इस बार इस आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए सीधा मुकाबला पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच देखा जा रहा है. वहीं देश की जनता के मन मस्तिष्क में एक बार फिर ये सवाल गूंजने लगा है कि इस बार देश का प्रधानमंत्री कौन होगा. वैसे देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा बात को इसको लेकर कई बार सर्वे हो चुके हैं. हाल ही में एक फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा इसका सर्वे गोवा में हुआ. इस सर्वे के बाद चौकाने वाले परिणाम सामने आए.

दरअसल गोवा में हुए सर्वे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. हालांकि इस सर्वे में बीजेपी का प्रतिशत ज्यादा है. वहीं गोवा में राहुल गांधी की लोकप्रियता में 3 फीसदी का इजाफा हुआ है. ये खुलासा इंडिया टुडे-माय एक्सिस पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज के सर्वे से हुआ है. सर्वे के मुताबिक बीते साल 2018 के अक्टूबर महीने में गोवा के 40 फीसदी लोग नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं. जनवरी 2019 के डेटा मुताबिक अब मोदी को पीएम बनते देखने वालों का प्रतिशत बढ़कर 41 हो गया है.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गोवा में साल 2018 के अक्टूबर महीने में 37 फीसदी लोग पीएम बनते देखना चाहते थे. लेकिन हाल के सर्वे में गोवा में राहुल को 40 फीसदी लोग प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं. बीते अक्टूबर से लेकर जनवरी तक गोवा में राहुल गांधी की लोकप्रियता में 3 फीसदी का उछाल आया है. गोवा में पीएम मोदी की लोकप्रियता से राहुल गांधी की लोकप्रियता महज 1 फीसदी कम है. गोवा में बीजेपी के लिए सिर्फ खुशी की बात ये हो सकती है कि मौजूदा केंद्र सरकार के कामकाज से 40 फीसदी लोग खुश हैं वहीं अक्टूबर 2018 में वहां 37 फीसदी लोग बीजेपी की केंद्र सरकार के कामकाज खुश थे.

Sadhna Singh on Mayawati: बीजेपी विधायक साधना सिंह का विवादित बयान- मायावती न तो पुरुष लगती हैं, न महिला, वीडियो वायरल

Biopic of PM Narendra Modi: प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने कहा कि सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ के लिए नहीं बना रहा हूं बायॉपिक

Tags