Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • राजस्थान: कांग्रेस को एक और झटका, लाल चंद कटारिया और पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव समेत ये नेता भाजपा में शामिल

राजस्थान: कांग्रेस को एक और झटका, लाल चंद कटारिया और पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव समेत ये नेता भाजपा में शामिल

जयपुर: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा का दाम थाम लिया. इसमें पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव और लाल चंद कटारिया का नाम शामिल है. […]

Congress Leaders Will Join BJP
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2024 15:54:22 IST

जयपुर: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा का दाम थाम लिया. इसमें पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव और लाल चंद कटारिया का नाम शामिल है. इन नेताओं को सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई।

वहीं आलोक बेनीवाल ने भी भाजपा का दाम थाम लिया हैै. उनके अलावा सुरेश चौधरी, रिजू झुनझुनवाला, रामनारायण किसान, सुरेश चौधरी, अनिल व्यास, रामपाल शर्मा (भीलवाड़ा) और विजय पाल मिर्धा के साथ-साथ रणधीर सिंह भिण्डर और उनकी पत्नी भी भाजपा में शामिल हो गईं. रणधीर सिंह भिण्डर फिर से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. इतना ही नहीं रणधीर सिंह भिण्डर ने अपनी पार्टी जनता सेना का भी भारतीय जनता पार्टी में विलय करवा दिया।

कांग्रेस के लिए है झटका

आपको बता दें कि रणधीर सिंह भिण्डर गुलाब चंद कटारिया के विरोधी रहे हैं. गुलाब चंद कटारिया जब तक राजस्थान की राजनीति में सक्रीय रहे, उन्होंने रणधीर सिंह भिण्डर को भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होने दिया. वहीं लोकसभा चुनाव से पहले इन कांग्रेस नेताओं के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जाने से ग्रैंड ओल्ड पार्टी के लिए मुश्किलें और भी बढ़ गई हैंं।

Haryana News: हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, सांसद बृजेंद्र सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ