Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Rajasthan Assembly Election 2018: अलवर से राजस्थान चुनाव प्रचार की शुरुआत करते ही कांग्रेस पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी

Rajasthan Assembly Election 2018: अलवर से राजस्थान चुनाव प्रचार की शुरुआत करते ही कांग्रेस पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी

Rajasthan Assembly Election 2018: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार का अलवर रैली से आगाज कर दिया है. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस पर दलित ओबीसी विरोधी होने का आऱोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जातिवादी मानसिकता का ही परिणाम है कि जहां-जहां कांग्रेस को सरकार चलाने का मौका मिला है वहां दलितों के नरसंहार हुए हैं. भारत के संतों ने ऋषियों ने भारत को जोड़ा है और कांग्रेस ने देश को तोड़ा है .

Rajasthan Assembly Election 2018
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2018 13:21:55 IST

अलवर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले अलवर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जातिवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जातिवाद में डूबी हुई है. गरीब, वंचित, शोषित के प्रति नफरत का भाव कांग्रेस की रगों में भरा पड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे राजस्थान के वीरभूमि का दर्शन करने को मिला है, मैंने देखा है कि देश का नौजवान, देश का गरीब, किसान का बेटा, हमारी माताएं-बहनें हर कोई नागरिक एक ही मंत्र लेकर इस चुनाव को देख रहा है वो मंत्र है विकास कैसा होगा, विकास कौन करेगा. हर कोई पिछली सरकारों को याद करके भाजपा की विकास यात्रा को कोटि-कोटि आशीर्वाद दे रहा है.

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी हर दिन नीचे गिरती जा रही है. उन्होंने राजनीति के संस्कार छोड़ दिये हैं, शिष्टाचार छोड़ दिया है और इस चुनाव में विकास के मुद्दे पर बहस करने की हिम्मत भी खो चुके हैं. कांग्रेस में हिम्मत हो तो वसुंधरा राजे ने जो काम किया है, उसको चुनौती देकर दिखाओ. अलवर की धरती अहंकार को दूर करने वाली धरती है, इस चुनाव में अलवर की धरती और अलवर के लोग नामदारों के अहंकार को चकनाचूर कर देंगे. कांग्रेस पार्टी इतनी नीचे गिरती जा रही है कि उन्होंने राजनीति के संस्कार छोड़ दिए है, शिष्टाचार भूल गये हैं और चुनाव में विकास के मुद्दों पर बहस करने के लिए वे अपनी हिम्मत भी खो चुके हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव का मुद्दा नहीं है तो वो अब मोदी की जात पूछ रही है. कांग्रेस जातिवाद का जहर फ़ैलाने से बाज नहीं आ रही है. कांग्रेस पार्टी जातिवाद के जहर में डूबी हुई है. दलितों और पिछड़ों के प्रति नफरत का भाव कांग्रेस की रगों में भरा पड़ा है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर को भारत रत्न मिलना चाहिए था लेकिन ये जातिवाद के जहर में डूबी कांग्रेस को इसकी याद नहीं आयी. एक ही परिवार की चार पीढ़ी को चार भारत रत्न एक ही घर में दीवारों पर चिपका दिये गये और इन्हें तब भी बाबा साहब याद नहीं आये.

पिछड़ों को साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मंडल कमीशन के खिलाफ राजीव गांधी ने जो जहर उगला था, जो भाषा का प्रयोग किया था, जो आलोजना की थी. वो आज भी हिन्दुस्तान पार्लियामेंट की दीवारों के बीच में गूंजती है. कांग्रेस के नेता कोई मेरी मां को गाली को दें, कोई मेरी जाति को लेकर सवाल पूछे, मुझे आश्चर्य नहीं होता. ये बोलने वाला कोई हो लेकिन बुलवाने वाला तो नामदार ही होता, कांग्रेस को सब मालूम है किसके कहने पर होता है. हमारे संस्कार अलग हैं, हमारी परंपरा अलग है, भाजपा के उसूल अलग हैं. हम हिन्दुस्तान को जोड़ने का काम करते हैं लेकिन ये कांग्रेस वालों ने इसे तोड़ने का काम किया है. जब गुजरात का चुनाव हो रहा था, वहां पर भी मेरा जाति को लेकर बहुत बड़ा हमला किया गया था फिर लोगों का गुस्सा नजर आया तो उनको सस्पेंड किया फिर दो महीने बाद गले लगा लिया.

 

PM Modi mann ki baat 50th Episode: मन की बात की हाफ सेंचुरी, जानिए पीएम नरेंद्र मोदी के 50वें कार्यक्रम की अहम बातें

Ayodhya VHP RSS Ram Mandir Dharm Sansad: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा- सरकार बताए राम मंदिर निर्माण की तारीख

Tags