Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते गहलोत… सीएम के बयान पर MLA ने घेरा

कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते गहलोत… सीएम के बयान पर MLA ने घेरा

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर खटपट शुरू हो गई है. राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री से पहले ही सियासी घमासान मच गया है. ऐसे में, अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. हाल ही में अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार कहा था […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2022 20:53:52 IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर खटपट शुरू हो गई है. राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री से पहले ही सियासी घमासान मच गया है. ऐसे में, अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. हाल ही में अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार कहा था और ये भी कहा था कि वे उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में कभी स्वीकार नहीं करेंगे. इसके बाद गहलोत खेमे के विधायक और पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

क्या बोले चौधरी

इसी कड़ी में, हरीश चौधरी ने कहा कि लोग सत्ता में बने रहना चाहते हैं और नए लोगों को मौक़ा नहीं देना चाहते हैं. हरीश चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के खिलाफ जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया है वो अशोभनीय है.

हरीश चौधरी ने कहा कि राजस्थान की ऐसी परंपरा नहीं है इसलिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब यह तय हो गया है कि कोई भी किसी भी तरह की बयानबाज़ी नहीं करेगा, तो फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नहीं बोलना चाहिए. अनुशासन तो सबके लिए एक है. गहलोत खुद को अभिभावक कहते हैं तो अभिभावक की ज़िम्मेदारी भी निभाएं और इस तारक की बयानबाजियां न करें. हरीश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लोग जाति के आधार पर लोगों को लड़ाने का काम कर रहे हैं.

पायलट गुट के वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि सचिन पायलट ने राजस्थान में कांग्रेस को खड़ा करने के लिए कड़ी मेहनत की है जब वो प्रदेश अध्यक्ष थे तब उनकी मेहनत के चलते ही कांग्रेस सत्ता में आई थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस ने 2 बार मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन पार्टी बुरी तरह से हारी. फिर पायलट ने बहुत ही मुश्किल से पार्टी को खड़ा किया. इस बीच गहलोत और पायलट की खींचतान पर गहलोत के ख़ास कहे जाने वाले मंत्रियों और विधायकों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.

 

 

केजरीवाल को मारना चाहती है बीजेपी, मनोज तिवारी ने रची है साजिश- मनीष सिसोदिया

राजस्थान में सियासी तूफान लाएगा बड़ी तबाही, पायलट पर गहलोत की ओछी टिप्पणी से नाराज है आलाकमान