Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने PM मोदी को दिया चैलेंज, जानें क्या बोले पवन खेड़ा?

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने PM मोदी को दिया चैलेंज, जानें क्या बोले पवन खेड़ा?

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है। 23 नवंबर की शाम को प्रचार थम जाएगा यानी अब प्रचार के लिए सिर्फ डेढ़ दिन रह गया है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के नेता बड़ी रैलियां कर जनता को साधने का काम कर रहे हैं, […]

Congress-Pawan Khera
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2023 09:27:36 IST

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है। 23 नवंबर की शाम को प्रचार थम जाएगा यानी अब प्रचार के लिए सिर्फ डेढ़ दिन रह गया है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के नेता बड़ी रैलियां कर जनता को साधने का काम कर रहे हैं, तो पार्टी प्रवक्ता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच मेवाड़ वागड़ में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बड़ी सभाएं कीं। वहीं कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने उदयपुर में पत्रकारों से बातचीत की।

‘..ईडी और सीबीआई हमें दे दीजिए’

इस दौरान उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी (Narendra Modi) को चुनौती दे डाली। साथ ही उन्होंने 48 घंटे के लिए सीबीआई और ईडी कांग्रेस के हाथों में देने की मांग की। दरअसल, कांग्रेस पार्टी के लाल डायरी विवाद के सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा कि कौन सी डायरी में क्या लिखा है, हमें अच्छे तरीके से मालूम है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम और संजीवनी का नाम किस डायरी में लिखा है? खेड़ा ने आगे कहा कि सात दिन के लिए ईडी और सीबीआई हमें दे दीजिए, फिर हम बता देंगे कि कौन सी लाल, पीली और नीली डायरी है। उन्होंने कहा कि मैं तो कहता हूं सात दिन ही नहीं केवल 48 घंटे ही दे दीजिए। पीएम को सारे रंग याद आ जाएंगे।

कन्हैयालाल हत्याकांड पर क्या बोले?

पवन खेड़ा ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया। खेड़ा ने कहा कि वह आते हैं और बार-बार कन्हैयालाल के बारे में बात करते हैं। मैं चुनौती देता हूं कि कोई भी भाजपा का नेता यहां आए तो उनसे पूछा जाए कि आरोपी रियाज अत्तारी और गोस मोहम्मद भाजपा के पोलिंग बूथ एजेंट थे या नहीं? उन्होंने आगे कहा कि इस बार गहलोत सरकार को प्रदेश की जनता चाहती है कि दोबारा आए। हम लोगों ने जनता का विश्वास जीता है।